Main Media

Seemanchal News, Kishanganj News, Katihar News, Araria News, Purnea News in Hindi

Support Us

क्या अग्निपथ प्रदर्शन में जलाया गया बुलडोज़र?

बिहार तक ने अपने YouTube चैनल पर 16 जून को बिहार के पूर्णिया ज़िले से एक खबर चलाई – “प्रदर्शनकारियों ने फूंका Bulldozer तो मच गया हाहाकर, Agnipath पर भड़के छात्र”।

Tanzil Asif is founder and CEO of Main Media Reported By Tanzil Asif |
Published On :

India Today ग्रुप की बिहार केंद्रित डिजिटल चैनल ‘बिहार तक’ ने अपने YouTube चैनल पर 16 जून को बिहार के पूर्णिया ज़िले से एक खबर चलाई – “प्रदर्शनकारियों ने फूंका Bulldozer तो मच गया हाहाकर, Agnipath पर भड़के छात्र”।

1:19 मिनट के इस वीडियो पर खबर लिखने तक सिर्फ YouTube पर 20,000 से ज़्यादा व्यूज थे।

Also Read Story

किशनगंजः “दहेज में फ्रिज और गाड़ी नहीं देने पर कर दी बेटी की हत्या”- परिजनों का आरोप 

सहरसा में गंगा-जमुनी तहजीब का अनोखा संगम, पोखर के एक किनारे पर ईदगाह तो दूसरे किनारे पर होती है छठ पूजा

“दलित-पिछड़ा एक समान, हिंदू हो या मुसलमान”- पसमांदा मुस्लिम महाज़ अध्यक्ष अली अनवर का इंटरव्यू

किशनगंजः नाबालिग लड़की के अपहरण की कोशिश, आरोपी की सामूहिक पिटाई

मंत्री के पैर पर गिर गया सरपंच – “मुजाहिद को टिकट दो, नहीं तो AIMIM किशनगंज लोकसभा जीत जायेगी’

अररियाः पुल व पक्की सड़क न होने से पेरवाखोरी के लोग नर्क जैसा जीवन जीने को मजबूर

आनंद मोहन जब जेल में रहे, शुरू से हम लोगों को खराब लगता था: सहरसा में नीतीश कुमार

Bihar Train Accident: स्पेशल ट्रेन से कटिहार पहुंचे बक्सर ट्रेन दुर्घटना के शिकार यात्री

सहरसा: भूख हड़ताल पर क्यों बैठा है एक मिस्त्री का परिवार?

‘बिहार तक’ के YouTube चैनल पर 2.5 मिलियन यानी 25 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। चैनल ने इसी हैडलाइन के साथ हाजीपुर का एक वीडियो अपने फेसबुक पेज पर डाला। हाजीपुर के वीडियो में Bulldozer जैसा कुछ नहीं है, लेकिन इस पर भी 33,000 से ज़्यादा व्यूज हैं। हालांकि ‘बिहार तक’ के दर्शकों ने YouTube पर कमेंट कर चैनल को सच्चाई बताने की कोशिश भी की। एक दर्शक ने लिखा – “ये गलत न्यूज है”, एक दूसरे व्यूअर लिखते हैं – “बिहार तक वाले आप लोग कुछ भी चला देते हैं यह आंदोलन की घटना नहीं है। आपलोग ही ग़लत खबर चला के माहौल गर्म करवा रहे हैं। और छात्रों को बदनाम और प्रेरित कर रहे हैं। हमलोग विचार किए हैं कि बिहार तक पर गलत खबर प्रसारित करने को लेकर FIR होनी चाहिए।”


‘बिहार तक’ के इस खबर के बाद Twitter और Facebook पर जमकर अफवाह फैली और लोग इसे हकीकत मान कर इस पर मीम तक बनाने लगे। TEESRI JUNG नामक एक वेबसाइट ने खबर चलाई – “अग्निवीरों ने बुलडोज़र भी जला दिया, ये किस मदरसे से पढ़े है, या नमाज़ पढ़कर निकले है। @azizkavish नाम के एक ट्विटर यूजर ने ‘बिहार तक’ के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा – “अग्नि वीरों ने बुलडोजर भी जला दिया, यह किस मदरसे के लोग हैं, कौन सी नमाज पढ़कर निकले हैं”, खबर लिखने तक Twitter पर इस वीडियो के लगभग 90,000 व्यूज थे। समाजवादी पार्टी की एक नेत्री Rachna Singh, Bulldozer के जलने का वीडियो Twitter पर शेयर करते हुए लिखती हैं – “अग्निवीरों ने बुलडोजर में ही आग लगा दिया, ना रहेगा बॉस ना बजेगी बाँसुरी।”

मामले की हकीकत जानने के लिए हमने पूर्णिया सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज से बात की, उन्होंने हमें बताया कि यह मामला कहीं से भी अग्निपथ स्कीम विरोधी प्रदर्शन से जुड़ा नहीं है। बल्कि, यह मामला 16 जून को हुए एक सड़़क हादसे से जुड़ा है, जबकि पूर्णिया में अग्निपथ स्कीम के विरोध में पहला प्रदर्शन युवाओं ने उसके दूसरे दिन 17 जून को किया था।

दरअसल, 16 जून यानी गुरुवार को पूर्णिया में नेशनल हाईवे 31 स्थित दमका चौक पर एक ही जगह दो भीषण सड़क हादसे हुए थे। दो घंटे के अंदर दो ट्रक और दो बाइक की टक्कर हुई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला और एक युवक शामिल थे।

पहले हादसे में नेशनल हाईवे पर तेज़ रफ़्तार ट्रक ने दादी पोती को कुचल डाला, जिसमें पोती की मौत हो गयी और दादी अस्पताल में ज़िंदगी और मौत से लड़ रही है। मृत महिला की पहचान अररिया जिले के कोचगामा निवासी रिंकी मुर्मू के रूप में हुई। घटना के संबंध में मृतका के भाई करण मुर्मू ने बताया कि वह घर से बाइक पर अपनी दीदी रिंकी मुर्मू और दादी पार्वती मुर्मू को सवार कर अपनी फुआ के यहाँ बाँसवाड़ी जा रहा था। ईसी क्रम में दमका चौक गुलाबबाग के पास पीछे से आ रही बेलगाम तेज़ रफ़्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार रिंकी मुर्मू और पार्वती मुर्मू को ट्रक ने कुचल दिया। आनन फानन में दोनों को इलाज़ के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेजा गया। जहाँ डॉक्टर ने रिंकी मुर्मू को मृत घोषित कर दिया।

इसके ठीक 2 घटने के अंदर दूसरा हादसा हुआ। बाइक सवार एक युवक को ट्रक ने कुचल दिया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृत युवक की पहचान पूर्णिया सदर थाना क्षेत्र के पतिलिया बरसौनी निवासी 25 वर्षीय दीपक सिंह के रूप में की गई। दीपक सिंह अपने छोटे भाई और माँ को बाइक में बिठाकर घर जा रहा था, उसी क्रम में दमका चौक गुलाबबाग के पास सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया।

2 घण्टे के अंदर हुए दो भीषण हादसे से लोग काफी आक्रोशित हो गए। गुस्साई भीड़ ने सड़क जामकर जमकर बवाल काटा और आगजनी कर दी। लोग इतने आक्रोशित थे कि जिस ट्रक से हादसा हुआ था, उस ट्रक को भी आग के हवाले कर दिया। उसी ट्रक पर बुलडोज़र लदा था। ट्रक बुरी तरह जल गया, लेकिन बुलडोज़र को नुकसान पहुँचने से पहले आग बुझा लिया गया था।

इस अफवाह की आड़ में जिस परिवार का दर्द छुपाया गया है, उनके आँगन में मृतक दीपक सिंह का छोटा भाई मिथिलेश सिंह सदमे में कुछ बोल नहीं पा रहा, बूढ़ी माँ सरोसुंदर देवी उस मंज़र को बयान करते करते रो पड़ती हैं।

चार भाइयों में दीपक तीसरा था, पिछले साल नवंबर में ही उसकी शादी हुई थी। दीपक के बड़े भाई अरुण बताते हैं परिवार का गुज़र बसर खेती और मज़दूरी से ही होता है।


क्या पुलिस की पिटाई से हुई शराब के आरोपित की मौत?

SDRF की एक टीम के भरोसे सीमांचल के 1.08 करोड़ लोग


सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

तंजील आसिफ एक मल्टीमीडिया पत्रकार-सह-उद्यमी हैं। वह 'मैं मीडिया' के संस्थापक और सीईओ हैं। समय-समय पर अन्य प्रकाशनों के लिए भी सीमांचल से ख़बरें लिखते रहे हैं। उनकी ख़बरें The Wire, The Quint, Outlook Magazine, Two Circles, the Milli Gazette आदि में छप चुकी हैं। तंज़ील एक Josh Talks स्पीकर, एक इंजीनियर और एक पार्ट टाइम कवि भी हैं। उन्होंने दिल्ली के भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) से मीडिया की पढ़ाई और जामिआ मिलिया इस्लामिआ से B.Tech की पढ़ाई की है।

Related News

बिहार के स्कूल में जादू टोना, टोटका का आरोप

किशनगंज: ”कब सड़क बनाओगे, आदमी मर जाएगा तब?” – सड़क न होने से ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर बिहार ने देश को सही दिशा दिखायी है: तेजस्वी यादव

अररिया: नहर पर नहीं बना पुल, गिरने से हो रही दुर्घटना

बंगाल के ई-रिक्शा पर प्रतिबंध, किशनगंज में जवाबी कार्रवाई?

कटिहारः जलजमाव से सालमारी बाजार का बुरा हाल, लोगों ने की नाला निर्माण की मांग

नकली कीटनाशक बनाने वाली मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

किशनगंज: दशकों से पुल के इंतज़ार में जन प्रतिनिधियों से मायूस ग्रामीण

मूल सुविधाओं से वंचित सहरसा का गाँव, वोटिंग का किया बहिष्कार

सुपौल: देश के पूर्व रेल मंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री के गांव में विकास क्यों नहीं पहुंच पा रहा?

सुपौल पुल हादसे पर ग्राउंड रिपोर्ट – ‘पलटू राम का पुल भी पलट रहा है’

बीपी मंडल के गांव के दलितों तक कब पहुंचेगा सामाजिक न्याय?