किशनगंज कृषि विभाग के अधिकारियों ने टाउन थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड स्थित गांधी नगर मोहल्ले में एक कच्चे मकान में छापेमारी कर नकली कीटनाशक बनाने वाली मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान टीम ने फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली कीटनाशक के पैकेट, नामी कंपनियों के खाली रैपर व शील करने वाली मशीन को जब्त किया है।
बताया जाता है कि कीटनाशक कंपनी की शिकायत पर जिला कृषि पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और टाउन थाना पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी कर नकली कीटनाशक सहित पैकिंग करने वाली पूरी यूनिट भी जब्त की गई। साथ ही नकली कीटनाशक दवा पैकेजिंग करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम राजेश साहा बताया जाता है, जो पूरे परिवार के साथ नकली दवा पैकेजिंग का कार्य करता था।
Also Read Story
कीटनाशक दवा कंपनी के निर्देशक ने बताया कि उनकी कंपनी के नाम से नकली कीटनाशक को तैयार कर इसकी मार्केटिंग सोशल मीडिया के माध्यम से बांग्लादेश और नेपाल के साथ साथ देश के अन्य राज्यों में करता था। इसकी सूचना मिलने पर कंपनी के द्वारा किशनगंज में कई दिनों से खोजबीन की जा रही थी। भनक लगते ही जिला प्रशासन की मदद से नकली कीटनाशक को बरामद किया गया।
गिरफ्तार राजेश साहा ने बताया कि किसी व्यक्ति के द्वारा उसकी बच्ची को पैसे का लालच देकर पैकिंग करने को कहा गया था। उन्होंने कहा कि एक सौ पैकेट पैकेजिंग करने पर पांच सौ रुपये देने का कॉन्ट्रैक्ट हुआ था।
कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नकली कीटनाशक की बिक्री किसानों के साथ एक बहुत बड़ा धोखा है। उन्होंने कहा कि नकली कीटनाशक बनाकर बेचना फसलों के साथ साथ लोगों की जान के साथ खिलवाड़ है। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद जिला पदाधिकारी के द्वारा एक छापेमारी दल का गठन किया गया था। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकली कीटनाशक, खाली रैपर और पैकेजिंग यूनिट जत हुई है। एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।