किशनगंज लोकसभा सीट पर दूसरे चरण 26 अप्रैल को चुनाव होना है। अख्तरुल ईमान के सामने कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद और जदयू के मुजाहिद आलम की चुनौती है। एक समय था जब मुजाहिद आलम और अख्तरुल ईमान साथ साथ हुआ करते थे, लेकिन 2010 में दोनों के रास्ते अलग हुए और उन्होंने कई बार एक दूसरे के विरुद्ध चुनाव लड़ा।
सीमांचल में घुसपैठ के आरोपों को उन्होंने सिरे से नकार दिया और कहा कि सीमांचल में एक भी घुसपैठ नहीं है। आंकड़ों के अनुसार सीमांचल में न कोई शरणार्थी है न कोई घुसपैठिया है।
अली इमरान रम्ज़ विक्टर 2009 पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ग्वालपोखर से पहली बार विधायक चुने गए। 2011 में नवनिर्मित विधानसभा सीट चाकुलिया से उन्होंने जीत हासिल की और 2016 में दोबारा चाकुलिया के MLA बने।
सांसद बनने से पहले प्रदीप सिंह 2005 में अररिया विधानसभा से विधायक भी रहे। 14 मार्च को हमने सांसद प्रदीप सिंह का इंटरव्यू किया और उनके पांच साल के कार्यकाल का जायज़ा लिया।
गोस्वामी 1995-2000 के बीच बारसोई से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर और 2010-2015 के बीच निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर बलरामपुर से विधायक रहे हैं। 2010 के विधानसभा चुनाव में गोस्वामी ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर कटिहार के बड़े वामपंथी नेता महबूब आलम को हराया था।
सीमांचल में यात्रा 26 फ़रवरी को आई। अररिया ज़िले के रानीगंज से तेजस्वी यादव का काफिला किशनगंज और पूर्णिया होते हुए देर रात कटिहार पहुंचा। इस दौरान हमने तेजस्वी यादव का एक इंटरव्यू किया, जहाँ सीएम नीतीश कुमार, अधूरे वादे से लेकर सीमांचल में AIMIM की चुनौती को लेकर उनसे बात हुई।
AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने 17 फ़रवरी को पूर्णिया के डगरुआ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के पूर्व मंत्री शाहनवाज़ को लेकर कई बातें कही थीं ।
पेशे से सर्जन डॉ. एजाज़ अली आल इंडिया यूनाइटेड मुस्लिम मोर्चा के संस्थापक हैं और 2008 से 2010 के बीच जदयू कोटे से राज्यसभा सांसद भी रहे हैं। हमने उनके पटना स्थित आवास पर एक इंटरव्यू किया, जिसमें दलित मुस्लिम, अनुच्छेद 341, नीतीश कुमार, लालू यादव, बिहार जातीय गणना और पूर्व सांसद व पसमांदा मुस्लिम महाज़ के संस्थापक अली अनवर से उनके मतभेद समेत अन्य मुद्दों पर विस्तार से बातचीत की गई।
जदयू जिला अध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस विधायकों के विरुद्ध जनता में आक्रोश था, इसके बावजूद अशोक गहलोत ने उन्हें दोबारा टिकट दिया और कांग्रेस को सत्ता गंवानी पड़ गई। किशनगंज लोकसभा के लोग भी कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद के 'व्यवहार' से खुश नहीं हैं, इसलिए इस बार INDIA गठबंधन से जदयू को टिकट मिलना चाहिए।
अली अनवर अंसारी करीब 25 सालों से मुस्लिम समाज की पिछड़ी जातियों को उनका हक़ दिलाने की क़वाइद कर रहे हैं। अली अनवर ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ के अध्यक्ष हैं और 2006 से 2017 के बीच राज्यसभा के सदस्य रहे हैं।
मैं मीडिया के साप्ताहिक कार्यक्रम 'चाय बिस्कुट' में इस बार बहादुरगंज नगर पंचायत की मुख्य पार्षद साहेरा तहसीन और उनके प्रतिनिधि वासिकुर रहमान मेहमान थे।
सिकंदर पटेल स्वच्छता को सबसे बड़ा मुद्दा मानते हैं। इसके अलावा उन्होंने ट्रैफिक और पार्किंग के नियमों को और सख्ती से लागू करने की बात कही।