2024 महिला हॉकी एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 11 से 20 नवंबर तक नालंदा जिले के नवनिर्मित राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित हुई।
एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (एएआई) ने पूर्णिया हवाईअड्डे पर अंतरिम टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण के लिए टेंडर की घोषणा कर दी है।
जिला पदाधिकारी ने जानकारी दी कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) को गोआसी मौजा में 52.18 एकड़ भूमि का हैंड ओवर कर दिया गया है, जो हवाई अड्डे के निर्माण के लिए अधिगृहीत की गई थी।
सुपौल के मदरसा मोहम्मदिया परिसर में 8 कक्षा कक्ष (G+1) और 50 बेड के हॉस्टल (G+2) भवन के निर्माण का प्रस्ताव है।
प्रस्तावित निर्माण कार्य 24 महीनों में पूर्ण किया जाएगा, जिसमें दो मानसून सत्रों के लिए 180 दिनों का समय शामिल है।
मुख्य सचिव ने बताया कि इन चार प्रमुख परियोजनाओं के तहत 1,575 किलोमीटर एक्सप्रेस-वे पथ का निर्माण किया जाएगा, जिस पर कुल 84,734 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसमें से बिहार में पथों की लंबाई 1,063 किलोमीटर होगी और इस पर 59,173 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
कटिहार जंक्शन ने 160 करोड़ रुपये का राजस्व और 64 लाख यात्रियों का यातायात दर्ज किया है। यह राजस्व के मामले में राज्य के शीर्ष स्टेशनों में छठे स्थान पर आता है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन सुरेश कुमार ने बताया कि 1400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से इस परियोजना का काम अगले पांच महीने में पूरा हो जाएगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निरीक्षण के दौरान जानकारी दी कि पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए राज्य सरकार ने 52 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर लिया है, और शेष 15 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाना बाकी है।
बिहार के किशनगंज में एक यूनिट B टाइप District Emergency Response Facility–cum– Training Centre का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। कार्य भवन निर्माण विभाग (बीसीडी), भवन प्रमंडल किशनगंज द्वारा लगभग सात करोड़ राशि की लागत से ये काम किया गया है।
बिना अप्रोच वाला यह पुल कटिहार जिले के कदवा प्रखंड अंतर्गत भोगांव पंचायत का है। पुल अठनिया टोला से बघेला गांव के बीच एक धारा पर करोड़ों की लागत से बना हुआ है। लोगों ने बताया कि पुल बनने के तीन वर्ष बाद भी अप्रोच पथ का निर्माण नहीं हो सका है, जिस वजह से यह बेकार पड़ा है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया के चूनापुर सैन्य हवाई हड्डा स्थित सभाकक्ष में हवाई अड्डा से संबंधित उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने मुख्यमंत्री को चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा के प्रस्तावित सिविल एन्क्लेव के निर्माण के लिये अधिग्रहित की गई भूमि, रन-वे की लंबाई, रोड कनेक्टिविटी सहित अन्य विकास कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।