बिहार के अररिया स्थित अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन की जल्द ही सूरत बदलेगी। इसके लिए 22.23 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। इसको लेकर अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन परिसर में सोमवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देश के 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास और उद्घाटन किया।
Also Read Story
कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी शामिल हुए।
अररिया में कार्यक्रम को देखने के लिए एक बड़ी एलईडी स्क्रीन लगायी गयी थी। साथ ही भव्य पंडाल में एक स्टेज का भी निर्माण कराया गया था जिस पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह मौजूद थे।
सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार में रेलवे का कायाकल्प हो रहा है और वित्तीय वर्ष 2024-25 में जारी की गई 10,032 करोड़ की राशि से बिहार के 92 रेलवे स्टेशनों का आधुनिक तौर तरीके से नवनिर्माण किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि इन स्टेशनों की सूची में अररिया का नाम भी शामिल है। उन्होंने कहा कि अररिया कोर्ट स्टेशन को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने की तैयारी चल रही है।
“मोदी की गारंटी के साथ विकसित अररिया का निर्माण हो रहा है। जहां स्टेशन में ट्रेन खड़ी करने के लिए सिग्नल तक की व्यवस्था नहीं थी, वहां अब डबल लाइन बनाया जा रहा है। यह जितने भी कार्य हैं वे इस वर्ष ही पूर्ण कर लिए जाएंगे, ताकि इस नए स्टेशन की आधुनिक सुविधाओं का लाभ आम लोगों को मिल सके,” उन्होंने कहा।
सांसद ने अपने संबोधन में कई नई रेल लाइन को शुरू करने की बात कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान में अररिया-सुपौल और अररिया-गलगलिया रेल लाइन पर कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में यहां से पटना और देश के अन्य बड़े शहरों के लिये कई ट्रेनें उपलब्ध रहेंगी।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।