प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को रेल परियोजनाओं की कई सौगातें दी हैं। इसमें बिहार को भी कई सौगातें मिली हैं। बिहार को तीन और वंदे भारत ट्रेन का तोहफा मिला है। इसमें पटना के लिये दो वंदे भारत ट्रेन शामिल हैं। पटना को पटना-गोमतीनगर वंदे भारत तथा पटना-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत की सौगात मिली है।
पटना-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। हालांकि, यह ट्रेन 14 मार्च से विधिवत तरीके से चलेगी। यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी और इस ट्रेन का परिचलान मंगलवार के दिन नहीं होगा।
न्यू जलपाईगुड़ी-पटना वंदे भारत एक्स्प्रेस (22233) सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से खुलेगी। यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से किशनगंज, कटिहार, नवगछिया, खगड़िया, बेगुसराय, पटनासाहिब होते हुए दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर पटना जंक्शन पहुंचेगी।
इसी प्रकार, पटना-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस (22234) दोपहर 1 बजे से पटना जंक्शन से खुलेगी और 8 बजे रात में न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पहुंचेगी।
All set for the flagging off of New Jalpaiguri – Patna Vande Bharat Express by Hon'ble Prime Minister today pic.twitter.com/2QT5peBXje
— drmkatihar (@drm_kir) March 12, 2024
Also Read Story
किशनगंज में शाहनवाज़ हुसैन ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
न्यू जलपाईगुड़ी से किशनगंज होते हुए पटना जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को किशनगंज रेलवे स्टेशन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। न्यू जलपाईगुड़ी से चलकर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन किशनगंज रेलवे स्टेशन 11 बजे पहुंची। किशनगंज रेलवे स्टेशन पर लोगों ने ज़बरदस्त उत्साह के साथ वंदे भारत ट्रेन का स्वागत किया।
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने रमज़ान महीने की मुबारकबाद देते हुए कहा कि रमज़ान महीने के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किशनगंज के लोगों को वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा दिया है, जिससे पटना और किशनगंज के बीच दूरी काफ कम हो जायेगी। उन्होंने कहा कि जब वह किशनगंज के सांसद थे तो किशनगंज में राजधानी एक्सप्रेस का स्टॉपेज बनाया था, जिससे दिल्ली जाना आसान हो गया था।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की आगमन को लेकर किशनगंज रेलवे स्टेशन पर रेल विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित की गई थी, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज़ हुसैन, स्थानीय विधायक इज़हारुल हुसैन के साथ-साथ अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। विधायक इजहारुल हुसैन ने केंद्र सरकार से वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया घटाने का मांग करते हुए कहा कि सीमांचल का इलाका पिछड़ा इलाका है और यहां क लोग गरीब हैं, इसलिये सरकार को इसपर विचार करना चाहिये। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन से इलाके में रहने वाले लोगों के लिये पटना पहुंचने में काफी आसानी होगी।
बिहार को मिले अन्य सौगात
बिहार को मिले इन सौगातों के अलावा कोडरमा-गया-डीडीयू के रास्ते रांची-वाराणसी वंदे भारत सहित कुल 3 वंदे भारत एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलेगी या गुजरेगी। कार्यक्रम में वर्चुअली बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए।
प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के लोगों की सुविधाओं के लिए वर्चुअली कई सौगातें दीं। शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पण की जाने वाली रेल परियोजनाओं में पूर्व मध्य रेल की 13,228 करोड़ रुपए की परियोजनाएं भी इसमें शामिल हैं।
प्रधानमंत्री ने नरकटियागंज में 50 करोड़ की लागत वाली वाशिंग पिट लाईन के साथ कोचिंग कॉम्पलेक्स के निर्माण का शिलान्यास किया। इसी तरह 5,423 करोड़ रुपए की लागत से ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की न्यू चिरैला पाथु-न्यू सोननगर-न्यू डीडीयू रेलखंड को राष्ट्र को समर्पित किया।
इसके अलावा आरा और मुजफ्फरपुर में वाशिंग पिट लाईन, 16 गुड्स शेड, 1,329 करोड़ रुपए की लागत वाली 4 गति शक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल, पटना, दरभंगा और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर भारतीय जनऔषधि केंद्र तथा 68 ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ का भी लोकार्पण प्रधानमंत्री द्वारा किया गया।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।