Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

पटना-न्यू जलपाईगुरी वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ, पीएम मोदी ने दी बिहार को रेल की कई सौगात

पटना-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। हालांकि, यह ट्रेन 14 मार्च से विधिवत तरीके से चलेगी। यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी और इस ट्रेन का परिचलान मंगलवार के दिन नहीं होगा।

Nawazish Purnea Reported By Nawazish Alam |
Published On :
patna new jalpaiguri vande bharat train inaugurated

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को रेल परियोजनाओं की कई सौगातें दी हैं। इसमें बिहार को भी कई सौगातें मिली हैं। बिहार को तीन और वंदे भारत ट्रेन का तोहफा मिला है। इसमें पटना के लिये दो वंदे भारत ट्रेन शामिल हैं। पटना को पटना-गोमतीनगर वंदे भारत तथा पटना-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत की सौगात मिली है।


पटना-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। हालांकि, यह ट्रेन 14 मार्च से विधिवत तरीके से चलेगी। यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी और इस ट्रेन का परिचलान मंगलवार के दिन नहीं होगा।

न्यू जलपाईगुड़ी-पटना वंदे भारत एक्स्प्रेस (22233) सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से खुलेगी। यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से किशनगंज, कटिहार, नवगछिया, खगड़िया, बेगुसराय, पटनासाहिब होते हुए दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर पटना जंक्शन पहुंचेगी।


इसी प्रकार, पटना-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस (22234) दोपहर 1 बजे से पटना जंक्शन से खुलेगी और 8 बजे रात में न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पहुंचेगी।

Also Read Story

पूर्णिया एयरपोर्ट के अंतरिम टर्मिनल बिल्डिंग निर्माण के लिए इन तीन कंपनियों ने भरा टेंडर

कटिहार, पूर्णिया व किशनगंज में बनेंगे 8 नए पावर सबस्टेशन

पूर्णिया एयरपोर्ट: गोआसी से चुनापुर तक बनेगा फोरलेन पथ, 14.86 करोड़ की मंजूरी

बिहार का पहला अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजन कैसा रहा?

4 महीनों में बनकर तैयार होगा पूर्णिया एयरपोर्ट का अंतरिम टर्मिनल, टेंडर जारी

पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण में तेजी, 52.18 एकड़ भूमि का AAI को किया गया हैंड ओवर

बिहार: मदरसा मोहम्मदिया सुपौल में क्लासरूम व हॉस्टल के लिए 7.24 करोड़ रुपये स्वीकृत

पटना: बिहटा एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव के लिए 665.85 करोड़ रुपये का टेंडर निकला

बिहार में ₹59,173 करोड़ से बन रहे गोरखपुर-सिलीगुड़ी, पटना-पूर्णिया सहित कई एक्सप्रेस-वे

किशनगंज में शाहनवाज़ हुसैन ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

न्यू जलपाईगुड़ी से किशनगंज होते हुए पटना जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को किशनगंज रेलवे स्टेशन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। न्यू जलपाईगुड़ी से चलकर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन किशनगंज रेलवे स्टेशन 11 बजे पहुंची। किशनगंज रेलवे स्टेशन पर लोगों ने ज़बरदस्त उत्साह के साथ वंदे भारत ट्रेन का स्वागत किया।

इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने रमज़ान महीने की मुबारकबाद देते हुए कहा कि रमज़ान महीने के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किशनगंज के लोगों को वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा दिया है, जिससे पटना और किशनगंज के बीच दूरी काफ कम हो जायेगी। उन्होंने कहा कि जब वह किशनगंज के सांसद थे तो किशनगंज में राजधानी एक्सप्रेस का स्टॉपेज बनाया था, जिससे दिल्ली जाना आसान हो गया था।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की आगमन को लेकर किशनगंज रेलवे स्टेशन पर रेल विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित की गई थी, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज़ हुसैन, स्थानीय विधायक इज़हारुल हुसैन के साथ-साथ अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। विधायक इजहारुल हुसैन ने केंद्र सरकार से वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया घटाने का मांग करते हुए कहा कि सीमांचल का इलाका पिछड़ा इलाका है और यहां क लोग गरीब हैं, इसलिये सरकार को इसपर विचार करना चाहिये। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन से इलाके में रहने वाले लोगों के लिये पटना पहुंचने में काफी आसानी होगी।

बिहार को मिले अन्य सौगात

बिहार को मिले इन सौगातों के अलावा कोडरमा-गया-डीडीयू के रास्ते रांची-वाराणसी वंदे भारत सहित कुल 3 वंदे भारत एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलेगी या गुजरेगी। कार्यक्रम में वर्चुअली बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए।

प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के लोगों की सुविधाओं के लिए वर्चुअली कई सौगातें दीं। शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पण की जाने वाली रेल परियोजनाओं में पूर्व मध्य रेल की 13,228 करोड़ रुपए की परियोजनाएं भी इसमें शामिल हैं।

प्रधानमंत्री ने नरकटियागंज में 50 करोड़ की लागत वाली वाशिंग पिट लाईन के साथ कोचिंग कॉम्पलेक्स के निर्माण का शिलान्यास किया। इसी तरह 5,423 करोड़ रुपए की लागत से ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की न्यू चिरैला पाथु-न्यू सोननगर-न्यू डीडीयू रेलखंड को राष्ट्र को समर्पित किया।

इसके अलावा आरा और मुजफ्फरपुर में वाशिंग पिट लाईन, 16 गुड्स शेड, 1,329 करोड़ रुपए की लागत वाली 4 गति शक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल, पटना, दरभंगा और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर भारतीय जनऔषधि केंद्र तथा 68 ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ का भी लोकार्पण प्रधानमंत्री द्वारा किया गया।

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

नवाजिश आलम को बिहार की राजनीति, शिक्षा जगत और इतिहास से संबधित खबरों में गहरी रूचि है। वह बिहार के रहने वाले हैं। उन्होंने नई दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया के मास कम्यूनिकेशन तथा रिसर्च सेंटर से मास्टर्स इन कंवर्ज़ेन्ट जर्नलिज़्म और जामिया मिल्लिया से ही बैचलर इन मास मीडिया की पढ़ाई की है।

Related News

ये हैं देश और बिहार के सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले रेलवे स्टेशन

पांच महीने में पूरा जाएगा पटना एयरपोर्ट का विस्तारीकरण, ₹1400 करोड़ होंगे खर्च

पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण कार्य अंतिम चरण में

बाढ़ की समस्या से लड़ने के लिए किशनगंज में बना 7 करोड़ से ट्रेनिंग सेंटर

अप्रोच पथ नहीं होने से तीन साल से बेकार पड़ा है कटिहार का यह पुल

‘सीएम नीतीश कुमार की समीक्षा बैठक के बाद पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण की सभी बाधाएं ख़त्म’

बिहार में शुरू हो गया स्पाइक अर्थिंग का काम, अब वज्रपात से नहीं होगी बिजली डिस्टर्ब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

चचरी के सहारे सहरसा का हाटी घाट – ‘हमको लगता है विधायक मर गया है’

अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस पर प्रदर्शन – सिर्फ 400 रुपया पेंशन में क्या होगा?

फिजिकल टेस्ट की तैयारी छोड़ कांस्टेबल अभ्यर्थी क्यों कर रहे हैं प्रदर्शन?

बिहार में पैक्स अपनी ज़िम्मेदारियों को निभा पाने में कितना सफल है?

अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ती किशनगंज की रमज़ान नदी