Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us
सीमांचल - कोसी क्षेत्र में स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए क्या आप प्रति माह 199 रूपये खर्च कर सकते है? हमें ऐसे सिर्फ़ 2500 लोगों की तलाश है, क्या आप उनमें से एक हैं?

दिल्ली के मीडिया संस्थान बड़े शहरों की ख़बरें या “गैर-ज़रूरी” ख़बरों पर तवज्जो देते हैं। पटना व कोलकाता स्थित मीडिया संस्थान राजधानी और इसके आसपास के इलाकों की खबरें प्रकाशित करते हैं। इन मीडिया संस्थानों के लिए बड़े शहरों की चकचौंध से दूर बसा बिहार का सीमांचल-कोसी क्षेत्र या पश्चिम बंगाल का उत्तर दिनाजपुर-दार्जिलिंग क्षेत्र प्राथमिकता नहीं है।

सीमांचल-कोसी क्षेत्र और पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर-दार्जिलिंग की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने के लिए इस इलाके का अपना मीडिया होना चाहिए। ‘मैं मीडिया’ ऐसा ही एक स्वतंत्र मीडिया संस्थान है, जो यहीं रह कर, यहाँ की समस्याओं को प्रमुखता से उठाता है। 'मैं मीडिया' में हम मुद्दों की गहराई में उतरते हैं और कई दिनों तक मेहनत कर खबर की सच्चाई आपके सामने लाते हैं। आप हमारी मेहनत की सराहना भी करते हैं, लेकिन सिर्फ सराहना से बात नहीं बनती है।

दरअसल, हम जो काम करते हैं, उसमें काफी वक्त और पैसा खर्च होता है। चूंकि हम स्वतंत्र मीडिया संस्थान हैं, तो हम किसी बड़े कॉरपोरेट घराने से फंडिंग नहीं लेते हैं और न ही सरकारी विज्ञापन छापते हैं। ऐसे में पैसे की किल्लत हमारे लिए रुकावट बनती रहती है। हम बिना किसी आर्थिक रुकावट के और भी मजबूती से इन इलाकों की समस्याओं की गहराई में जाकर जनहित की खबरें सामने ला सकें, इसके लिए जरूरी है कि आप हमें आर्थिक सहयोग दें।

वर्तमान में हमारे खर्चे के हिसाब से हमें उम्मीद है कि अगर इस इलाके के 2500 लोग भी हमें प्रति माह 199 रुपए का सहयोग करें, तो हमारा संस्थान बिना किसी रुकावट के आसानी से चल सकता है। इसके लिए आप हमारे मासिक सदस्यता प्लान 'हमराह' का हिस्सा बन सकते हैं।

प्लान लेने से आपको क्या फायदा मिलेगा?

  • आपको 'मैं मीडिया' का साप्ताहिक Newsletter भेजा जाएगा।
  • एक WhatsApp ग्रुप बनाया जाएगा, जिसमें संस्था से जुड़े अपडेट्स आपको लगातार मिलते रहेंगे।
  • 'मैं मीडिया' की ओर से हर छह महीने में आयोजित होने वाले एक ऑनलाइन प्रोग्राम में शामिल हो सकेंगे, जहाँ आप सीधे हमारी टीम से बातचीत कर पाएंगे।
  • साल में एक बार 'मैं मीडिया' के किशनगंज स्थित ऑफिस में हमारी टीम से रूबरू होने का मौका मिलेगा।
अगर आप मासिक सदस्यता लेने में असमर्थ हैं तो आप एक बार में अपनी मर्ज़ी की रकम भेज कर हमारा सहयोग कर सकते हैं। एक बार में पेमेंट करने के लिए यहाँ क्लिक करें ;

अगर आप किसी कारण से उपरोक्त तरीकों से भुगतान नहीं कर पा रहे हैं तो सीधे हमारे बैंक अकाउंट में पैसे भेजें। अगर आप सीधे बैंक ट्रांसफर कर रहे हैं तो office@mainmedia.in पर अपना पूरा नाम, फोन नंबर, भुगतान की राशि और ट्रांजेक्शन आईडी हमें मेल करें ताकि हम आपका व्यक्तिगत तौर पर आभार प्रकट कर सकें।

  • Bank Account Details:
  • Name: Tanzil Utkarsh Rural Newsline LLP
  • Account No.: 39596749869
  • A/c Type: Current Account
  • Bank: State Bank of India
  • IFSC Code: SBIN0000117