बिहार की सत्ता से बाहर होने के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इन दिनों ‘जन विश्वास यात्रा’ पर हैं। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र राजद नेता की यह यात्रा विपक्षी INDIA गठबंधन के लिए महत्वपूर्ण है।
करीब 10 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा 20 फ़रवरी को शुरू हुई है। यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर हैं। इस दौरान वह आम जनता से 3 मार्च को होने वाली ‘जन विश्वास महारैली’ में शामिल होने की अपील भी कर रहे हैं।
सीमांचल में ये यात्रा 26 फ़रवरी को आई। अररिया ज़िले के रानीगंज से तेजस्वी यादव का काफिला किशनगंज और पूर्णिया होते हुए देर रात कटिहार पहुंचा। इस दौरान हमने तेजस्वी यादव का एक इंटरव्यू किया, जहाँ सीएम नीतीश कुमार, अधूरे वादे से लेकर सीमांचल में AIMIM की चुनौती को लेकर उनसे बात हुई।
Also Read Story
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।