बिहार में दोबारा राजद-जदयू महागठबंधन की सरकार बन गई है। मुख्यमंत्री जदयू नेता नीतीश कुमार ही हैं, लेकिन भाजपा के दो उपमुख्यमंत्री की जगह राजद के अकेले उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हैं।
2020 बिहार चुनाव के बाद जब भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार बनी, तो पार्टी ने पुराने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को हटा कर दो नए चेहरे तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को डिप्टी सीएम बनाया था। लेकिन इन दोनों उपमुख्यमंत्रियों का कार्यकाल लगभग पौने दो साल में ही खत्म हो गया।
Also Read Story
तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी 16 नवंबर 2020 से 9 अगस्त 2022 तक बिहार उपमुख्यमंत्री रहे।
तारकिशोर प्रसाद कटिहार विधानसभा सीट से 2005 से लगातार भाजपा के विधायक हैं।
12 अगस्त की शाम को ‘मैं मीडिया’ ने तारकिशोर प्रसाद के कटिहार शहर के मिरचाईबाड़ी स्थित निजी आवास पर उनका इंटरव्यू किया। करीब छह मिनट के इस इंटरव्यू में हमने भाजपा-जदयू गठबंधन के टूटने के कारणों को समझने की कोशिश की। साथ ही यह जानना चाहा कि क्या उनके द्वारा शुरू किये गए विकास से जुड़े प्रोजेक्ट्स अब प्रभावित हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: डिप्टी सीएम के साले का नल-जल का काम: टूटे नल, आयरनयुक्त पानी, कई घरों में नल नहीं
लेकिन, जैसे ही हमने इंडियन एक्सप्रेस अखबार के एक इन्वेस्टीगेशन के आधार पर उनके परिवार को नल-जल योजना में अनैतिक लाभ पहुंचाने को लेकर सवाल पूछा और ये जानना चाहा कि क्या इस वजह से गठबंधन टूटी, तो वह भड़क गए और हमसे कहा, “कौंची पूछने लगते हो यार, अरे जितना पूछना चाहिए था…हमसे कहा, इसलिए हम तुमलोगों को इंटरव्यू नहीं देते हैं।”
उम्र के बाद Date of Birth भूल गए उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद?
अररिया का बायोडायवर्सिटी पार्क सैलानियों-शोधार्थियों का नया ठिकाना
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।