Main Media

Seemanchal News, Kishanganj News, Katihar News, Araria News, Purnea News in Hindi

Support Us

“मेरा कोई पूंजीपति मित्र नहीं, स्वतंत्र रूप से काम करूँगा” – इंद्रदेव पासवान

पिछले सप्ताह मैं मीडिया के चाय बस्कुट शो में आए युवा नेता नसर इम्तियाज़ ने इंद्रदेव पासवान की जीत को घोटाला और बेईमानी बताया था। इसके जवाब में मुख्य पार्षद ने कहा कि सारे आरोप बेबुनियाद हैं।

syed jaffer imam Reported By Syed Jaffer Imam |
Published On :

किशनगंज के नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद इंद्रदेव पासवान ने मैं मीडिया के ख़ास कार्यक्रम ‘चाय बिस्कुट’ में खुलकर अपनी बातें रखीं। इंद्रदेव पासवान 22 दिसंबर को नगर परिषद चुनाव के परिणाम में 10603 वोटों के साथ मुख्य पार्षद चुने गए थे। उन्होंने एक बेहद नजदीकी मुकाबले में छोटे लाल ऋषि को 37 वोटों से हराया था। 13 जनवरी को उन्होंने मुख्य पार्षद की शपथ ली।

इंद्रदेव पासवान ने शपथ ग्रहण समारोह में कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा सौजन्यता का पालन न करने की नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में पार्षद, मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद को चाय पानी तक नहीं पूछा गया जो भारतीय संस्कृति के खिलाफ है। इसके अलावा उन्होंने नगर परिषद कार्यालय में उनके कक्ष में कार्य करने की कोई भी सुविधा न होने की भी शिकायत की।

“नगर परिषद में आये तमाम पार्षदों को एक ग्लास पानी और चाय पूछना चाहिए था, यह भारतीय सभ्यता का हिस्सा है। शपथ ग्रहण करने के बाद मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद को अपने कक्ष में बैठकर काम शुरू करना चाहिए था लेकिन वहाँ ऐसी कोई व्यवस्था किसी भी कक्ष में नहीं थी, इसकी नाराज़गी है। यह रवैया अफसरशाही का द्योतक है,” वहकहते हैं।


पिछले सप्ताह मैं मीडिया के चाय बस्कुट शो में आए युवा नेता इम्तियाज़ नसर ने इंद्रदेव पासवान की जीत को घोटाला और बेईमानी बताया था। इसके जवाब में मुख्य पार्षद ने कहा कि सारे आरोप बेबुनियाद हैं।

“मैं (वोट की) गिनती में तब तक नहीं गया जब तक गिनती मुकम्मल नहीं हो गई। जब चुनाव जीतने की बात आई, तब मैं वहाँ सर्टिफिकेट लेने गया। कोई केंडिडेट आज तक ये बात खुलकर नहीं बोला। जो लोग बोल रहे हैं, वे प्रतिनिधि हैं। प्रतिनिधि का पंचयती राज्य अधिनियम में कोई गुंजाइश नहीं है,” इंद्रदेव कहते हैं।

उन्होंने विपक्ष द्वारा उनकी गाड़ी को घेर कर नारेबाजी और हमला का प्रयास करने का आरोप लगाया और इसे किशनगंज के गंगा-जमुना तहज़ीब पर दाग़ बताया। उन्होंने खुद को अम्बेडकरवादी बताते हुए कहा कि वह शुरू से समाज को जोड़ने के लिए काम करते आए हैं और वह वार्ड पार्षद होने के नाते ग़रीबों की समस्याओं को खत्म करने का काम करते रहे हैं।

इंद्रदेव पासवान ने 1990 में बहुजन समाज पार्टी के दिग्गज नेता मान्यवर कांशीराम से बहुजन राजनीतिक की ट्रेनिंग ली थी। तब से वह सियासत से जुड़े रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिता से उन्हें यह विचारधारा मिली है। इंद्रदेव ने आगे बताया कि उनके पिता समाज सेवी थे और साइकिल से गांव गांव जाकर लोगों की सेवा किया करते थे।

किशनगंज नगर परिषद मुख्य पार्षद इंद्रदेव पासवान के अनुसार उन्होंने 2003 में किशनगंज से विधानसभा चुनाव लड़ा था। उस चुनाव में उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी के विरोध में चुनाव लड़ा था। खुद को लोक जनशक्ति पार्टी के ‘फॉउन्डिंग मेंबर’ बताते हुए उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान द्वारा चुनाव में टिकट न मिलने पर उन्होंने पार्टी के खिलाफ जाकर चुनाव लड़ा था।

इंद्रदेव पासवान ने आरटीपीएस कानून लाने की बात कही। “22-24 सालों से आरटीपीएस कानून लागू नहीं हो सका है। मैं इसे लागू करूँगा। इसके तहत जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र वग़ैरह के लिए लोगों को अब बार बार दफ्तर नहीं दौड़ना होगा। आप जिस दिन आवेदन जमा करेंगे उस दिन आपको पर्ची मिल जाएगी जिसमें लिखा होगा कि 21 दिन में आपका काम हो जाएगा। मैं नगर परिषद में यह राइट टू पब्लिक सर्विस कानून लाऊंगा, ताकि लोगों को सहूलियत हो सके।”

वह शहर के ट्रैफिक को सबसे बड़ी समस्याओं में से एक मानते हैं। इस विषय पर उन्होंने कहा, “शहर में जो नालियां बनी हैं, उसका कोई मास्टर प्लान अब तक नहीं बना। इसका एक ब्लू प्रिंट बनना चाहिए। थोड़ी सी बारिश से जल जमाव हो जाता है। बारिश में रमजान नदी का पानी रिवर्स होकर शहर में आ जाता है। रमजान नदी का सुंदरीकरण करना है। अगर सरकार से फण्ड मिलता है, तो बेहतर काम करेंगे, नहीं तो नगर परिषद् का जो छोटा सा संसाधन है, उसके जरिए रमजान की सफाई कर उसे पुनर्जीवित करने का प्रयास करेंगे। इसके अलावा शहर को क्लीन और ग्रीन करेंगे।”

Also Read Story

“किशनगंज को विकास की नई ऊंचाई तक ले जाऊंगा” – किशनगंज से जदयू प्रत्याशी मुजाहिद आलम

“टीएमसी और भाजपा एक ही है” – रायगंज लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अली इमरान रम्ज़ विक्टर

अररिया से भाजपा सांसद प्रदीप सिंह का इंटरव्यू

Katihar Loksabha से JD(U) MP Dulal Chandra Goswami का Interview

सीमांचल में जन विश्वास यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव का इंटरव्यू

Interview: RJD MLA शाहनवाज़ ने किया AIMIM के ओवैसी पर पलटवार

Dr. Ejaz Ali Interview: कब तक आरक्षण से वंचित रहेंगी मुसलमानों की दलित जातियां?

किशनगंज के लोग कांग्रेस सांसद मो. जावेद के ‘व्यवहार’ से खुश नहीं: जदयू जिला अध्यक्ष मुजाहिद

“दलित-पिछड़ा एक समान, हिंदू हो या मुसलमान”- पसमांदा मुस्लिम महाज़ अध्यक्ष अली अनवर का इंटरव्यू

इसके साथ साथ मुख्य पार्षद ने शहर वासियों से ज़्यादा से ज़्यादा वृक्ष लगाने की अपील की ताकि शहर की हवा को स्वच्छ किया जा सके। उन्होंने शहर को ट्रेफिक जाम से मुक्त कराने की बात भी कह। उन्होंने कहा, “यह बहुत कठिन काम भी नहीं है, इसके लिए बस इच्छाशक्ति की आवश्यकता है। उदाहरण के तौर पर, डे मार्किट एक्सिस बैंक एटीएम के पास बिजली का खम्भा और एक पीपल का पेड़ सड़क को घेड़े खड़ा है। अगर हम उस पेड़ और खम्भे को वहां से हटा दें, तो जाम की समस्या बहुत कम हो जाएगी। इसी तरह छोटे छोटे काम कर इस बड़ी समस्या को खत्म किया जा सकता है।”

अपने राजनैतिक सफर को आगे बढ़ाने के प्लान के बारे में पूछने पर वर्तमान मुख्य पार्षद ने कहा कि वह फिलहाल नगर परिषद के विकास के लिए काम करना चाहते हैं। उनका कहना है कि अगर जनता चाहेगी तो वह आगे विधानसभा या और चुनावों में लड़ने का सोचेंगे।

वार्ड 19 से पार्षद रहे इंद्रदेव पासवान ने दावा किया कि उनका किसी भी पूंजीपति से कोई रिश्ता नाता नहीं रहा है और चुनाव में लोगों ने उनका चुनाव उनके काम को देख कर किया है। “बहुत लोग इस मिशन में लगे थे कि इंद्रदेव पासवान को चेयरमैन बनने नहीं देना है क्योंकि यह बनेगा तो सिस्टम बदलेगा। मेरे खिलाफ विपक्ष वालों ने खूब ज़ोर लगाया कि मैं न जीत सकूँ। कोई माई का लाल नहीं जो यह साबित कर सके कि इंद्रदेव पासवान का कोई पूंजीपति मित्र रहा हो। जब तक मैं इस कुर्सी पर हूँ निष्ठा से काम करूँगा जिस दिन मेरी निष्ठा पर खोठ आएगी तो मैं इस कुर्सी पर रहना पसंद नहीं करूँगा। मैं अम्बेडकरवादी हूँ अपनी विचारधारा में बहता हूँ,” इंद्रदेव ने कहा।

खुद को वैचारिक रूप से राष्ट्रीय जनता दल का समर्थक बताने वाले इंद्रदेव पासवान ने नगर निकाय चुनाव में किसी और नेता या पार्टी की भूमिका होने से इंकार किया। सवाल पूछे जाने पर उन्होंने बिहार सरकार द्वारा जाति जनगणना को सही बताया। हमने उनसे शहर में सफाई कर्मचारियों के हाथों से नाला साफ़ कराने की परंपरा के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि हाथ से मल मूत्र साफ़ करवाना अपराध है। ऐसी कोई घटना उनके संज्ञान में आई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

सैयद जाफ़र इमाम किशनगंज से तालुक़ रखते हैं। इन्होंने हिमालयन यूनिवर्सिटी से जन संचार एवं पत्रकारिता में ग्रैजूएशन करने के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया से हिंदी पत्रकारिता (पीजी) की पढ़ाई की। 'मैं मीडिया' के लिए सीमांचल के खेल-कूद और ऐतिहासिक इतिवृत्त पर खबरें लिख रहे हैं। इससे पहले इन्होंने Opoyi, Scribblers India, Swantree Foundation, Public Vichar जैसे संस्थानों में काम किया है। इनकी पुस्तक "A Panic Attack on The Subway" जुलाई 2021 में प्रकाशित हुई थी। यह जाफ़र के तखल्लूस के साथ 'हिंदुस्तानी' भाषा में ग़ज़ल कहते हैं और समय मिलने पर इंटरनेट पर शॉर्ट फिल्में बनाना पसंद करते हैं।

Related News

सड़क, शिक्षा में सुधार करना चाहती हैं बहादुरगंज की मुख्य पार्षद साहेरा तहसीन

मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल – “ठाकुरगंज को देना चाहते हैं अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ”

ज़ीरो बजट इलेक्शन मेरा लक्ष्य था: इम्तियाज़ नसर

Video: परिवार पर भ्रष्टाचार के सवाल पर भड़के तारकिशोर प्रसाद

बिहार में AIMIM के टूटने पर पार्टी नेता Majid Hussain क्या बोले?

AIMIM छोड़कर RJD क्यों गए कोचाधामन विधायक इज़हार अस्फी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

सुपौल पुल हादसे पर ग्राउंड रिपोर्ट – ‘पलटू राम का पुल भी पलट रहा है’

बीपी मंडल के गांव के दलितों तक कब पहुंचेगा सामाजिक न्याय?

सुपौल: घूरन गांव में अचानक क्यों तेज हो गई है तबाही की आग?

क़र्ज़, जुआ या गरीबी: कटिहार में एक पिता ने अपने तीनों बच्चों को क्यों जला कर मार डाला

त्रिपुरा से सिलीगुड़ी आये शेर ‘अकबर’ और शेरनी ‘सीता’ की ‘जोड़ी’ पर विवाद, हाईकोर्ट पहुंचा विश्व हिंदू परिषद