जदयू के दुलाल चंद्र गोस्वामी बिहार के कटिहार लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं। वैसे तो पहले इस सीट पर कांग्रेस (1999 से 2018 तक एनसीपी) के वरिष्ठ नेता तारिक़ अनवर और भाजपा के उम्मीदवारों के बीच मुक़ाबला देखने को मिला। लेकिन 2019 में NDA गठबंधन से ये सीट जदयू कोटे में गई और दुलाल चंद्र गोस्वामी प्रत्याशी बनाए गए। इस चुनाव में उन्होंने 50,000 से ज़्यादा वोटों से तारिक़ अनवर को हराया।
गोस्वामी 1995-2000 के बीच बारसोई से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर और 2010-2015 के बीच निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर बलरामपुर से विधायक रहे हैं। 2010 के विधानसभा चुनाव में गोस्वामी ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर कटिहार के बड़े वामपंथी नेता महबूब आलम को हराया था। 2013 में जब नीतीश कुमार ने भाजपा से गठबंधन तोड़ा, तब उनके बाद पास 118 विधायक थे। तब दुलाल चंद्र गोस्वामी के साथ अन्य तीन निर्दलीय विधायकों ने उनकी सरकार बचाई थी। 2014 में जीतनराम मांझी सरकार में गोस्वामी को बिहार सरकार में श्रम संसाधन मंत्री बनाया गया था।
Also Read Story
5 मार्च को कटिहार के आजमनगर प्रखंड के ग्रामीण इलाके में ‘मैं मीडिया’ ने सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी का इंटरव्यू किया।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।