बिहार और पश्चिम बंगाल के बीच ई-रिक्शा परिचालन पर विवाद गर्मा गया है। पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर प्रशासन द्वारा बिहार के ई-रिक्शा पर रोक लगाने के बाद किशनगंज नगर परिषद ने भी फरमान जारी कर किशनगंज जिले में बंगाल के ई-रिक्शा परिचालन पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया है।
किशनगंज नगर परिषद के मुख्य पार्षद इंद्रदेव पासवान ने कहा कि शहर को जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए ये फैसला लिया गया है।
Also Read Story
आपको बता दें कि दो सप्ताह पहले ही पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर प्रशासन ने बिहार की तरफ से आने वाले ई-रिक्शा पर प्रतिबंध लगा दिया था। बिहार के ई-रिक्शा चालकों ने आरोप लगाया था कि बिहार के ई-रिक्शा को इस्लामपुर प्रशासन द्वारा जब्त कर लिया जाता है। किशनगंज नगर परिषद अध्यक्ष कहते हैं कि यह बदले की कार्रवाई नहीं है, बल्कि दुर्गापूजा तथा अन्य त्योहारों को देखते हुए नगर परिषद क्षेत्र में ई रिक्शा से लगने वाले जाम को कम करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
दूसरी तरफ किशनगंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार कहते हैं जाम की समस्याओं को लेकर ऑटो स्टैंड बनवाया जा रहा है, लेकिन पश्चिम बंगाल के ई-रिक्शा पर प्रतिबंध को लेकर फिलहाल कोई लिखित आदेश जाहिर नहीं हुआ है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।