बिहार के मुख्यमंत्री सीएम नीतीश कुमार शुक्रवार को सहरसा के पंचगछिया स्थित आनंद मोहन सिंह के गांव पहुंचे। सीएम नीतीश कुमार ने सबसे पहले पूर्व सांसद आनंद मोहन के दादा स्वतंत्रता सेनानी राम बहादुर सिंह व चाचा पद्मानंद सिंह ब्रह्मचारी की मूर्ति का अनावरण किया। इसके बाद में पंचगछिया के भगवती स्थान मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित किया।
लंबे अरसे के बाद सीएम नीतीश कुमार और आनंद मोहन एक मंच पर दिखाई दिए। जनसभा संबोधित करने के बाद सीएम नीतीश कुमार, पूर्व सांसद आनंद मोहन के घर भी पहुंचे और आनंद मोहन के परिवार से मुलाकात की। सीएम नीतीश कुमार के साथ जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद ललन सिंह भी थे।
Also Read Story
इस दौरान नीतीश कुमार ने अपने और आनंद मोहन के बीच के रिश्ता को भी उजागर किया। खुले मंच से सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में आनंद मोहन की जमकर तारीफ की।
वहीं, आनंद मोहन ने भी जेल से बाहर आने का पूरा श्रय सीएम नीतीश कुमार को देते हुए अपने समर्थकों से उनके लिए समर्थन मांगा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।