बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी शिक्षक परीक्षा के परिणाम पर यदि अभ्यर्थी को कोई आपत्ति हो तो वह अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर अपने लॉग-इन आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करने के उपरांत डैशबोर्ड पर जाकर आपत्ति अपलोड कर सकेंगे।
आयोग 29 अक्टूबर से 12 नवंबर के बीच आपत्ति स्वीकर करेगी। अभ्यर्थियों को आपत्ति के साथ-साथ शपथ-पत्र भी अपलोड करना होगा। आयोग ने साफ कर दिया है कि अभ्यर्थी द्वारा किसी भी अन्य माध्यम से प्राप्त शिकायत स्वीकार्य नहीं होगी।
Also Read Story
गौरतलब है कि BPSC द्वारा शिक्षक परीक्षा का परिणाम जारी करने के बाद से ही शिक्षक अभ्यर्थी लगातार सवाल उठा रहे हैं। अभ्यर्थियों का मानना है कि परिणाम को जल्दीबाजी में जारी करने के चक्कर में आयोग से कई गलतियां हुई हैं। हालांकि, आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद लगातार अभ्यर्थियों द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर सफाई पेश कर रहे हैं।
बताते चलें कि पहले चरण के लिए बीपीएससी शिक्षक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया की काउंसलिंग जारी है। 2 नवंबर को सभी सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जायेगा, जिसके बाद वे स्कूलों में योगदान दे सकेंगे।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।