बिहार लोक सेवा आयोग ने जमुई स्थित सिमुलतला आवासीय विद्यालय के लिये 62 शिक्षक पदों की वैकेंसी निकाली है। इस विद्यालय में माध्यमिक (वर्ग 9-10) तथा उच्च माध्यमिक (वर्ग 11-12) शिक्षकों की बहाली होनी है। माध्यमिक शिक्षकों के 41 और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 21 रिक्त पदों के लिये यह बहाली निकाली गई है।
इन शिक्षक पदों के लिये ऑनलाइन आवेदन 25 अप्रैल से शुरू होगा और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 मई है। शिक्षक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन तीन स्तरीय परीक्षा के आधार पर किया जायेगा। सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी, उसके बाद मुख्य परीक्षा और फिर साक्षात्कार होगा। प्रारंभिक परीक्षा 120 अंकों की होगी, जिसमें 120 सवाल पूछे जायेंगे। सभी सवाल बहुविकल्पीय (MCQ) होंगे। परीक्षा के लिये 2 घंटे का समय दिया जायेगा।
इस पेपर के चार भाग होंगे। 30 प्रश्न सामान्य अध्ययन से, 30 प्रश्न गणित विषय से, 30 सवाल रीज़निंग और 30 सवाल अंग्रेज़ी व्याकरण से संबंधित होंगे। अभ्यर्थियों के लिये प्रत्येक भाग में कम से कम 10 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिये किया जायेगा। मुख्य परीक्षा के लिए चुने जाने वाले उम्मीवारों की संख्या कुल रिक्तियों की दस गुणी होगी। कोटिवार समान कट ऑफ अंक प्राप्त करने वाले सभी उम्मीदवारों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया जायेगा।
प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों से मुख्य (लिखित) परीक्षा के लिये अलग से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया जाएगा।
मुख्य परीक्षा दो पालियों में होगी
मुख्य परीक्षा दो पालियों में होगी- एक पाली के अन्तर्गत सामान्य अध्ययन के प्रश्न होंगे व दूसरी पाली में विद्यालय में स्वीकृत पद के विषय से संबंधित प्रश्न होंगे।
Also Read Story
उच्च माध्यमिक में भौतिकी, रसायन, गणित, वनस्पति विज्ञान, जन्तु विज्ञान, इतिहास, राजनीति विज्ञान, भूगोल, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, गृह विज्ञान, कम्प्यूटर विज्ञान, अकाउंट्स, बिज़नेस स्टडीज़ और आंत्रप्रेन्योरशिप विषयों के शिक्षक पदों के लिये परीक्षा होगी।
वहीं, माध्यमिक में अंग्रेजी, हिन्दी, संस्कृत, भौतिकी, गणित, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र, आर्ट-क्राफ्ट, कम्प्यूटर, संगीत, नृत्य, शारीरिक विषयों के शिक्षक पदों के लिये परीक्षा आयोजित की जायेगी।
मुख्य परीक्षा में एक पाली के अन्तर्गत आयोजित परीक्षा में 30 प्रतिशत अंकों के प्रश्न लघु उत्तरीय (शॉर्ट) तथा 70 प्रतिशत अंकों के प्रश्न दीर्घउत्तरीय (लांग) होंगे। प्रत्येक पाली में कुल 300 अंकों का प्रश्न होगा तथा एक पाली की समय अवधि 3 घंटे की होगी। सभी प्रश्न स्नातक (ग्रेजुएशन) स्तर के होंगे, परन्तु कठिनाई स्तर स्नातकोत्तर (पीजी) की होगी।
मुख्य (लिखित) परीक्षा में सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 40%, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5%, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के लिए 34% तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला व विकलांग उम्मीदवारों के लिए 32% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
इंटरव्यू 100 अंकों का होगा
मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों के लिये साक्षात्कार (इंटरव्यू) परीक्षा होगी। साक्षात्कार 100 अंकों का होगा। मुख्य (लिखित) परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर साक्षात्कार के लिए रिक्तियों के ढाई गुणा उम्मीदवार बुलाये जाएंगे। कोटिवार समान कट ऑफ अंक प्राप्त करने वाले सभी उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के लिए किया जायेगा।
लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को साक्षात्कार में उपस्थित होना अनिवार्य होगा। अन्यथा वे अंतिम परीक्षाफल के लिये बनायी जाने वाली मेधा सूची में शामिल नहीं किये जायेंगे। लिखित परीक्षा व साक्षात्कार में प्राप्तांकों के आधार पर मेधा सूची तैयार की जायेगी।
आयु सीमा और परीक्षा शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के लिये उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिये। सामान्य कोटि के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष, अनारक्षित महिला, पिछड़ा व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 43 वर्ष और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों की आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिये।
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिये परीक्षा शुल्क 600 रुपये व बिहार के अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति, महिला और दिव्यांग अभ्यर्थियों तथा इन सबके अतिरिक्त अन्य वर्गों के लिये 150 रुपये निर्धारित है।
सभी अभ्यर्थियों को बायोमेट्रिक शुल्क के रूप में 200 रुपये अतिरिक्त अदा करना होगा। हालांकि, ऑनलाइन आवेदन में पहचान पत्र के रूप में आधार नंबर देने वाले अभ्यर्थियों को बायोमेट्रिक शुल्क नहीं अदा करना होगा।
माध्यमिक शिक्षक के लिए योग्यताएं
इन पदों पर आवेदन करने के लिये केन्द्र अथवा बिहार सरकार द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। साथ ही मान्यता प्राप्त +2 विद्यालय में 3 वर्षों का स्नातक शिक्षक के रूप में शैक्षणिक अनुभव होना चाहिये।
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55% अंकों के साथ स्नातक डिग्री वाले अभ्यर्थी ही इन पदों के लिये आवेदन कर सकते हैं। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग तथा दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम निर्धारित अंक में 5% की छूट दी जायेगी।
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) अधिनियम लागू होने के पूर्व किसी मान्यता प्राप्त शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान से बीएड या अधिनियम लागू होने के बाद राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) से मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान से बीएड की डिग्री आवश्यक है।
स्नातक प्रतिष्ठा/समकक्ष योग्यताधारी अभ्यर्थी को संबंधित विषय में नियुक्ति के लिए तरजीह दी जायेगी। संबंधित विषय में स्नातक सहित आलिम व शास्त्री विषय को उसके समकक्ष योग्यता के बराबर माना जायेगा।
उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए योग्यताएं
+2 पदों पर आवेदन करने के लिये उम्मीदवारों को केन्द्र अथवा बिहार सरकार द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। साथ ही मान्यता प्राप्त +2 विद्यालय में 3 वर्षों का स्नातक शिक्षक के रूप में शैक्षणिक अनुभव होना चाहिये।
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55% अंकों के साथ स्नातकोत्तर (पीजी) डिग्री वाले अभ्यर्थी ही इन पदों के लिये आवेदन कर सकते हैं। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग तथा दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम निर्धारित अंक में 5% की छूट दी जायेगी।
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) अधिनियम लागू होने के पूर्व किसी मान्यता प्राप्त शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान से बीएड या अधिनियम लागू होने के बाद राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) से मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान से बीएड की डिग्री आवश्यक है।
स्नातक प्रतिष्ठा/समकक्ष योग्यताधारी अभ्यर्थी को संबंधित विषय में नियुक्ति के लिए तरजीह दी जायेगी। संबंधित विषय में स्नातक सहित आलिम व शास्त्री विषय को उसके समकक्ष योग्यता के बराबर माना जायेगा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।