बिहार लोक सेवा आयोग ने नया परीक्षा कैलेंडर जारी किया है, जिसमें आयोग द्वारा आयोजित किये जाने वाले इस वर्ष की परीक्षाओं की संभावित तिथि दर्ज है। शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण में रद्द हुई परीक्षा की तिथि भी आयोग ने जारी कर दी है।
कैंसिल हुई परीक्षाएं अब लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद यानी कि 10-12 जून के बीच होगी। वहीं, 10 जुलाई को रिज़ल्ट आने की संभावना है। हेड टीचर पदों के लिये 13 जून को और हेड मास्टर पदों के लिय 14 जून को परीक्षा आयोजित की जायेगी। इन दोनों परीक्षाओं का रिज़ल्ट क्रमशः 18 जुलाई और 20 जुलाई को आयेगा।
Also Read Story
इसके अतिरिक्त असिस्टेंट आर्किटेक्ट पदों के लिये 14-15 जून और ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के लिये 21-22 जून को परीक्षा होने की संभावना है। इन परीक्षाओं का परिणाम क्रमशः 25 जुलाई और 30 जुलाई को आयेगा।
जमुई स्थित सिमुलतला आवासी विद्यालय के सेकंडरी तथा हायर सेकंडरी टीचर के लिये और प्रिंसिपल तथा वाइस प्रिंसिपल पदों के लिय 23 जून को परीक्षा होगी। आईटीआई कॉलेजों में वाइस प्रिंसिपल पदों के लिये 14 जुलाई को परीक्षा आयोजित होगी।
15 मार्च की परीक्षा हुई थी रद्द
दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण में 15 मार्च को हुई दोनों पालियों की परीक्षा रद्द कर दी थी। परीक्षा से पहले ही प्रश्न पत्र लीक हो जाने के कारण आयोग द्वारा ये परीक्षाएं रद्द की गई थी।
बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने आयोग को जानकारी दी थी कि प्रश्न-पत्र परीक्षा के पूर्व ही संगठित गिरोह के पास पहुँच गये थे। इस संबंध में आर्थिक अपराध इकाई द्वारा आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मुक़दमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।