बिहार लोक सेवा आयोग ने एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट अन्तर्गत ‘बिहार कृषि सेवा’ के विभिन्न पदों के लिये हुई परीक्षा का फाइनल उत्तर जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर फाइनल उत्तर देख सकते हैं।
मालूम हो कि आयोग ने ‘बिहार कृषि सेवा’ के विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिये हुई प्रतियोगिता परीक्षा का दूसरा प्रोविज़निल उत्तर 18 अप्रैल को आयोग के वेबसाईट पर प्रदर्शित करते हुए 23-25 अप्रैल तक उम्मीदवारों से आपत्ति आमंत्रित किया था।
Also Read Story
जेनरल नॉलेज और प्लांट प्रोटेक्शन विषयों पर कोई आपत्ति प्राप्त नहीं हुई। अतः उन उत्तरों को निर्विवाद रूप से आदर्श उत्तर माना गया। एग्रोनॉमी (Agronomy) तथा एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग विषयों के दोनों पेपरों के प्रश्नों के उत्तरों पर बहुत सारी आपत्ति प्राप्त हुई थी।
इन विषयों के उत्तरों पर प्राप्त आपत्तियों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा समीक्षा की गई। समीक्षो के बाद कुछ विषयों के दूसरे प्रोविज़निल उत्तर में संशोधन किया गया है। विषय विशेषज्ञों की समिति द्वारा तैयार किये गये अंतिम आदर्श उत्तर आयोग के वेबसाईट पर उपलब्ध करा दिया गया है।
बताते चलें कि एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट अन्तर्गत ‘बिहार कृषि सेवा’ के विभिन्न पदों के लिये बिहार लोक सेवा आयोग ने 1-4 मार्च के बीच परीक्षा का आयोजन किया था, जिसमें हज़ारों अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।