Main Media

Seemanchal News, Kishanganj News, Katihar News, Araria News, Purnea News in Hindi

Support Us

Khagaria Lok Sabha Seat: सीपीएम के संजय कुमार को चुनौती देंगे लोजपा (आर) के युवा प्रत्याशी राजेश वर्मा

लोक जनशक्ति पार्टी (आर) ने 2019 में चुने गये सांसद चौधरी महबूब अली क़ैसर का टिकट काट कर इस बार 31 वर्षीय युवा उम्मीदवार पर भरोसा जताया है। जबकि, उनके सामने 56 वर्षीय सीपीएम उम्मीदवार संजय कुमार होंगे।

Nawazish Purnea Reported By Nawazish Alam |
Published On :

बिहार की खगड़िया लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन की तरफ से कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट) यानी सीपीएम के उम्मीदवार संजय कुमार की टक्कर एनडीए गठबंधन में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीदवार राजेश वर्मा से होगी। दोनों ही उम्मीदवार पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि, दोनों ही प्रत्याशियों ने विधानसभा का चुनाव लड़ा है, मगर उनको सफलता नहीं मिली है।

लोक जनशक्ति पार्टी (आर) ने 2019 में चुने गये सांसद चौधरी महबूब अली क़ैसर का टिकट काट कर इस बार 31 वर्षीय युवा उम्मीदवार पर भरोसा जताया है। जबकि, उनके सामने 56 वर्षीय सीपीएम उम्मीदवार संजय कुमार होंगे।

खगड़िया सीट की जानकारी

खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में वोटरों की संख्या 18 लाख से अधिक है, जिसमें पुरुष वोटरों की तादाद साढ़े नौ लाख और महिला वोटरों की तादाद साढ़े आठ लाख से अधिक है।


खगड़िया लोकसभा सीट के अंतर्गत छह विधानसभा क्षेत्र आते हैं – सिमरी बख्तियारपुर, हसनपुर, अलौली, खगड़िया, बेलदौर और परबत्ता। इसमें चार विधानसभा सीटों पर विपक्षी इंडिया गठबंधन और दो सीटों पर एनडीए का कब्जा है।

01.01.2024 को प्रस्तावित फाइनल रोल में वोटरों की संख्या
No. Assembly Name Male Female Third Gender Total Voters
148 Alauli (SC) 137501 126042 11 263554
149 Khagaria 141010 126629 1 267640
150 Beldaur 168438 152358 11 320807
151 Parbatta 170385 151688 9 322082
140 Hasanpur 157013 142386 2 299401
76 Simri Bakhtiarpur 182540 168950 16 351506
खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में कुल वोटर 1824990

सिमरी बख्तियारपुर से राजद के यूसुफ सलाहुद्दीन, हसनपुर से राजद के तेज प्रताप यादव, अलौली से राजद के रामवृक्ष सदा, खगड़िया से कांग्रेस के छत्रपति यादव, बेलदौर से जदयू के पन्ना लाल सिंह पटेल और परबत्ता से जदयू के डॉ. संजीव कुमार वर्तमान में विधायक हैं।

खगड़िया सीट का इतिहास

1957 में खगड़िया एक अलग लोकसभा सीट बनी थी। 1957 से 1967 तक कांग्रेस के जियालाल मंडल खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के सांसद रहे। 1967 में कामेश्वर सिंह, 1971 में शिव शंकर प्रसाद यादव, 1977 में ज्ञानेश्वर प्रसाद यादव, 1980 में सतीश सिंह, 1984 में चंद्रशेखर प्रसाद वर्मा तथा 1989 और 1991 में राम शरण यादव खगड़िया के सांसद बने।

1996 में अनिल कुमार यादव, 1998 में शकुनी चौधरी, 1999 में रेणु कुमारी, 2004 में रविन्द्र कुमार राणा, 2009 में दिनेश चंद्र यादव, 2014 और 2019 में चौधरी महबूब अली क़ैसर यहां से सांसद चुने गये।

2020 का विधानसभा चुनाव

2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में सबसे ज़्यादा वोट महागठबंधन को हासिल हुए थे जबकि एनडीए दूसरे और लोक जनशक्ति पार्टी तीसरे नंबर पर रही थी। महागठबंधन को 3,78,546, एनडीए को 3,55,934 और लोक जनशक्ति पार्टी को 1,05,669 वोट हासिल हुए।

Constituency RJD+ JDU+ LJP
Simri Bakhtiarpur 75684 73925 6962
Alauli 47183 44410 26386
Khagaria 46980 43980 20719
Beldaur 51433 56541 31229
Parbatta 76275 77226 11576
Hasanpur 80991 59852 8797
Total 378546 355934 105669

2019 का लोकसभा चुनाव

2019 के लोकसभा चुनाव में खगड़िया सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के चौधरी महबूब अली क़ैसर ने एकतरफा मुकाबले में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के मुकेश साहनी को 2,48,570 वोटों से पराजित किया था।

चुनाव में चौधरी महबूब अली क़ैसर को 5,10,193 वोट और मुकेश सहनी को 2,61,623 वोट मिले थे। निर्दलीय उम्मीदवार प्रियदर्शी दिनकर 51,847 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे।

विधानसभा क्षेत्र में पार्टियों को मिले वोट

2019 के लोकसभा चुनाव में खगड़िया सीट के अंतर्गत आने वाले सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में लोजपा के उम्मीदवार चौधरी महबूब अली क़ैसर ने बढ़त ली थी। वहीं, सभी छह सीटों पर वीआईपी के उम्मीदवार मुकेश सहनी दूसरे स्थान पर रहे थे।

सिमरी बख्तियारपुर में लोजपा के चौधरी महबूब अली क़ैसर को 94,126 और वीआईपी के मुकेश साहनी को 52,917 वोट मिले थे। इसी प्रकार, हसनपुर में लोजपा को 79,581 और वीआईपी को 45,575 वोट मिले थे।

अलौली में लोजपा को 70,216, वीआईपी को 38,714, खगड़िया में लोजपा को 81,421, वीआईपी को 39,506, बेलदौर में लोजपा को 92,616, वीआईपी को 40,332, परबत्ता में लोजपा को 91,178 और वीआईपी को 44,365 वोट मिले थे।

सीपीएम के उम्मीदवार संजय कुमार

खगड़िया सीट पर इंडिया गठबंधन की तरफ से सीपीएम के टिकट पर चुनाव लड़ रहे संजय कुमार ने 2015 में बिहार विधानसभा का चुनाव खगड़िया सीट पर लड़ा था, जिसमें वह छठे स्थान पर रहे थे।

Also Read Story

Hajipur Lok Sabha Seat: चिराग बचा पायेंगे अपने पिता राम विलास पासवान की विरासत या पहली बार जलेगी लालटेन?

Siwan Lok Sabha Seat: राजद के अवध बिहारी चौधरी, जदयू की विजयलक्ष्मी और निर्दलीय हिना शहाब के बीच त्रिकोणीय मुक़ाबला

बिहार: चौथे चरण में 56.8% मतदान, बेगूसराय में सबसे अधिक वोटिंग

उजियारपुर लोकसभा सीट पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से भिड़ेंगे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री आलोक मेहता

Munger Lok Sabha Seat: जदयू के दिग्गज ललन सिंह का मुक़ाबला बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनीता कुमारी से

Begusarai Lok Sabha Seat: भाजपा के दिग्गज गिरिराज सिंह का मुक़ाबला तीन बार के सीपीआई विधायक अवधेश कुमार राय से

Darbhanga Lok Sabha Seat: भाजपा के गढ़ में गोपाल जी ठाकुर को चुनौती देंगे राजद के ललित कुमार यादव

विकास हो या न हो नीतीश के गाँव कल्याण बिगहा के लोग जदयू को क्यों वोट करते हैं?

बिहार: तीसरे चरण में 60% वोटिंग, अररिया में सबसे अधिक मतदान

56 वर्षीय संजय कुमार के खिलाफ कोई भी आपराधिक मुक़दमा दर्ज नहीं है। उन्होंने मैट्रिक तक पढ़ाई की है। वह तक़रीबन ढाई लाख रुपये की चल संपत्ति और दो करोड़ रुपये की अचल संपत्ति के मालिक हैं। उनकी पत्नी के पास सवा ग्यारह लाख रूपये से अधिक की चल संपत्ति और 7 लाख 50 हजार रुपये की अचल संपत्ति है।

सियासी घराने से है संबंध

संजय कुमार के पिता योगेन्द्र सिंह सीपीएम के टिकट पर 2000-2005 के बीच खगड़िया से विधायक रहे। उन्होंने सीपीएम के टिकट पर ही 1995 और फरवरी 2005 का विधानसभा चुनाव खगड़िया सीट से लड़ा था, दोनों ही चुनावों में वह तीसरे नंबर पर रहे थे।

छोटा भाई है एमएलए

खगड़िया सीट से सीपीएम के प्रत्याशी संजय कुमार के छोटे भाई अजय कुमार वर्तमान में सीपीएम के टिकट पर ही समस्तीपुर के विभूतिपुर से विधायक हैं।

एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा

31 वर्षीय राजेश वर्मा एनडीए गठबंधन में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। उनके विरुद्ध कुल 12 मुक़दमे दर्ज हैं। उन्होंने भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।

राजेश तीन करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति और 50 लाख रुपये की अचल संपत्ति के मालिक हैं। उनके ऊपर तीन करोड़ रुपये से अधिक का क़र्ज़ है। वहीं, उनकी पत्नी के पास क़रीब 58 लाख रुपये की संपत्ति है। उनकी पत्नी के ऊपर 29 लाख 21 हज़ार रुपये का क़र्ज़ है।

भागलपुर के डिप्टी मेयर रह चुके हैं राजेश

राजेश वर्मा ने 2020 का विधानसभा चुनाव लोजपा के टिकट पर भागलपुर से लड़ा था। जिसमें वह तीसरे नंबर पर रहे थे। उनको 20,523 मत प्राप्त हुए थे। वह 2017-2022 तक भागलपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर रह चुके हैं।

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

नवाजिश आलम को बिहार की राजनीति, शिक्षा जगत और इतिहास से संबधित खबरों में गहरी रूचि है। वह बिहार के रहने वाले हैं। उन्होंने नई दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया के मास कम्यूनिकेशन तथा रिसर्च सेंटर से मास्टर्स इन कंवर्ज़ेन्ट जर्नलिज़्म और जामिया मिल्लिया से ही बैचलर इन मास मीडिया की पढ़ाई की है।

Related News

अररिया: लोकसभा चुनाव की ड्यूटी के दौरान होमगार्ड जवान की मौत

सुपौल लोकसभा चुनाव: चुनाव से दो दिन पहले प्रत्याशी कलीम खान का अपहरण कर पेड़ से लटकाने का आरोप

जो 400 का नारा दे रहे थे, अब सरकार कैसे बचाई जाये सिर्फ इसका प्रयास कर रहे हैं: तारिक़ अनवर

अररिया: लोकसभा चुनाव की वोटिंग के मद्देनज़र भारत-नेपाल बॉर्डर सील, आने-जाने पर लगी रोक

अररिया: निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन करने पर AIMIM ने जिलाध्यक्ष को किया निष्कासित

“हिन्दू, मुस्लिम किये बिना पीएम मोदी पार्षद का चुनाव भी नहीं जीत सकते”, सहरसा में बोले मनोज झा

हमारी सरकार बनी तो बिहार को स्पेशल पैकेज और स्पेशल स्टेटस दिलायेंगे: मधेपुरा में बोले तेजस्वी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

किशनगंज के इस गांव में बढ़ रही दिव्यांग बच्चों की तादाद

बिहार-बंगाल सीमा पर वर्षों से पुल का इंतज़ार, चचरी भरोसे रायगंज-बारसोई

अररिया में पुल न बनने पर ग्रामीण बोले, “सांसद कहते हैं अल्पसंख्यकों के गांव का पुल नहीं बनाएंगे”

किशनगंज: दशकों से पुल के इंतज़ार में जन प्रतिनिधियों से मायूस ग्रामीण

मूल सुविधाओं से वंचित सहरसा का गाँव, वोटिंग का किया बहिष्कार