Main Media

Seemanchal News, Kishanganj News, Katihar News, Araria News, Purnea News in Hindi

Support Us

Jhanjharpur Lok Sabha Seat: जदयू के रामप्रीत मंडल बनाम वीआईपी के सुमन कुमार, राजद के बाग़ी बिगाड़ेंगे खेल?

पिछले लोकसभा चुनाव में राजद के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले गुलाब यादव इस बार बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में कूद गये हैं। ऐसे में इस सीट पर त्रिकोणीय मुक़ाबला देखने को मिल सकता है।

Nawazish Purnea Reported By Nawazish Alam |
Published On :

बिहार की झंझारपुर लोकसभा सीट पर इस बार मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के सुमन कुमार महासेठ, जदयू के रामप्रीत मंडल को चुनौती दे रहे हैं। सुमन कुमार का यह पहला लोकसभा चुनाव है। 2019 में रामप्रीत मंडल ने बड़ी आसानी से इस सीट पर जीत दर्ज की थी।

पिछले लोकसभा चुनाव में राजद के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले गुलाब यादव इस बार बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में कूद गये हैं। ऐसे में इस सीट पर त्रिकोणीय मुक़ाबला देखने को मिल सकता है।

पिछले तीन लोकसभा चुनावों के नतीजों को देखें तो इस सीट पर एनडीए काफ़ी मज़बूत स्थिति में दिख रहा है। पिछले तीन चुनावों में इस सीट पर दो बार जदयू और एक बार भाजपा ने क़ब्ज़ा किया है। 2009 में यह सीट जदयू, 2014 में भाजपा और 2019 में एक बार फिर जदयू के खाते में गई थी।


झंझारपुर सीट का इतिहास

1977 में झंझारपुर एक नई लोकसभा सीट बनी थी। इस सीट पर हुए पहले चुनाव में भारतीय लोक दल के धनिक लाल मंडल सांसद चुने गये थे। धनिक लाल मंडल 1980 में भी सांसद चुने गये।

1984 में गौरीशंकर राजहंस, 1989, 1991 तथा 1996 में देवेंद्र प्रासद यादव, 1998 में सुरेंद्र प्रसाद यादव, 1999 तथा 2004 में देवेंद्र प्रसाद यादव यहां से सांसद बने। 2009 में कृपानाथ पाठक, 2014 में बीरेंद्र कुमार चौधरी और 2019 में रामप्रीत मंडल झंझारपुर सीट से सांसद बने।

झंझारपुर सीट के बारे में

झंझारपुर लोकसभा सीट के अन्तर्गत छह विधानसभा क्षेत्र आते हैं – खजौली, बाबूबरही, राजनगर, झंझारपुर, फुलपरास और लौकहा। झंझारपुर की पांच विधानसभा सीटों पर एनडीए और एक सीट पर राजद का क़ब्ज़ा है।

खजौली से भाजपा के अरुण शंकर प्रसाद, राजनगर से भाजपा के डॉ. रामप्रीत पासवान, झंझारपुर से भाजपा के नीतीश मिश्रा, बाबूबरही से जदयू की मीना कुमारी, फुलपरास से जदयू की शीला कुमारी और लौकहा से राजद के भारत भूषण मंडल अभी एमएलए हैं।

झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में तक़रीबन 20 लाख वोटर हैं। पुरुष वोटरों की संख्या तक़रीबन साढ़े दस लाख और महिला वोटर साढ़े नौ लाख हैं।

01.01.2024 को प्रस्तावित फाइनल रोल में वोटरों की संख्या
No. Assembly Name Male Female Third Gender Total Voters
33 Khajauli 164535 149887 4 314426
34 Babubarhi 168814 152912 26 321752
37 Rajnagar (SC) 177479 161896 26 339401
38 Jhanjharpur 169807 156772 6 326585
39 Phulparas 174359 159914 16 334289
40 Laukaha 181759 168368 10 350137
झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल वोटर 1986590

बिहार विधानसभा चुनाव-2020

2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में सबसे ज़्यादा वोट एनडीए गठबंधन को मिले थे। झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से वोट लाने के मामले में राजद के नेतृत्व वाला महागठबंधन दूसरे नंबर पर रहा। वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी तीसरे नंबर पर थी।

यहां एनडीए गठबंधन को 4,88,403 वोट हासिल हुए थे। महागठबंधन को 3,92,428 और लोक जनशक्ति पार्टी को 50,400 वोट मिले थे। उल्लेखनीय है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं थी और पार्टी ने अकेले ही चुनाव लड़ा था।

Constituency RJD+ JDU+ LJP
Khajauli 60472 83161
Babubarhi 65879 77367 9818
Rajnagar 70338 89459
Jhanjharpur 53066 94854 —-
Phulparas 64150 75116 10088
Laukaha 78523 68446 30494
Total 392428 488403 50400

लोकसभा चुनाव-2019

2019 के लोकसभा चुनाव में झंझारपुर सीट पर जदयू के रामप्रीत मंडल और राजद के गुलाब यादव आमने-सामने थे, जिसमें रामप्रीत मंडल ने गुलाब यादव को एकतरफ़ा मुक़ाबले में 3,22,951 वोटों से पराजित किया था। चुनाव में रामप्रीत मंडल को 6,02,391 और गुलाब यादव को 2,79,440 वोट हासिल हुए थे।

विधानसभा क्षेत्र में प्राप्त मत

2019 के चुनाव में झंझारपुर लोकसभा सीट पर विधानसभा वार मिले वोटों की बात करें तो सभी छह विधानसभा सीटों पर जदयू के उम्मीदवार रामप्रीत मंडल ने बढ़त ली थी। वहीं, राजद के गुलाब मंडल सभी विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे नंबर पर रहे थे।

खजौली विधानसभा क्षेत्र में जदयू उम्मीदवार रामप्रीत मंडल को 93,818 और राजद के गुलाब मंडल को 50,637 वोट हासिल हुए। इसी तरह, बाबूबरही में जदयू को 1,04,708 वोट, राजद को 43,509 वोट, राजनगर में जदयू को 97,418 और राजद को 42,526 वोट प्राप्त हुए थे।

फुलपरास में जदयू को 97,050 वोट, राजद को 46,374 वोट, झंझारपुर में जदयू को 1,02,187 वोट, राजद को 41,281 वोट, लौकहा में जदयू को 1,06,416 और राजद को 54,841 वोट मिले थे।

Also Read Story

Hajipur Lok Sabha Seat: चिराग बचा पायेंगे अपने पिता राम विलास पासवान की विरासत या पहली बार जलेगी लालटेन?

Siwan Lok Sabha Seat: राजद के अवध बिहारी चौधरी, जदयू की विजयलक्ष्मी और निर्दलीय हिना शहाब के बीच त्रिकोणीय मुक़ाबला

बिहार: चौथे चरण में 56.8% मतदान, बेगूसराय में सबसे अधिक वोटिंग

उजियारपुर लोकसभा सीट पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से भिड़ेंगे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री आलोक मेहता

Munger Lok Sabha Seat: जदयू के दिग्गज ललन सिंह का मुक़ाबला बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनीता कुमारी से

Begusarai Lok Sabha Seat: भाजपा के दिग्गज गिरिराज सिंह का मुक़ाबला तीन बार के सीपीआई विधायक अवधेश कुमार राय से

Darbhanga Lok Sabha Seat: भाजपा के गढ़ में गोपाल जी ठाकुर को चुनौती देंगे राजद के ललित कुमार यादव

विकास हो या न हो नीतीश के गाँव कल्याण बिगहा के लोग जदयू को क्यों वोट करते हैं?

बिहार: तीसरे चरण में 60% वोटिंग, अररिया में सबसे अधिक मतदान

INDIA गठबंधन के उम्मीदवार सुमन कुमार

झंझारपुर सीट पर INDIA गठबंधन के उम्मीदवार सुमन कुमार सिंह हैं। वह विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के टिकट पर यह चुनाव लड़ रहे हैं। 59 वर्षीय सुमन कुमार के ख़िलाफ़ मधुबनी और पंडौल थाने में छह मुक़दमे दर्ज हैं। उन्होंने दरभंगा स्थित ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी से बीए एलएलबी किया है।

सुमन कुमार के पास 15 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति और एक करोड़ 36 लाख 45 हज़ार रुपये की अचल संपत्ति है। उनकी पत्नी के पास पौने चार करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 82 लाख रुपये से अधिक की अचल संपत्ति है।

पहली बार लड़ रहे लोकसभा चुनाव

सुमन कुमार पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने 2020 का विधानसभा चुनाव मधुबनी सीट से वीआईपी के टिकट पर ही लड़ा था। चुनाव में राजद के समीर कुमार महासेठ ने उनको पराजित किया था।

एनडीए प्रत्याशी रामप्रीत मंडल

झंझारपुर सीट पर एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी रामप्रीत मंडल जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। 68 वर्षीय रामप्रीत मंडल पर कोई भी आपराधिक मुक़दमा दर्ज नहीं है। उन्होंने मैट्रिक तक पढ़ाई की है।

उनके पास 46 लाख रुपये से अधिक की चल संपत्ति और दस करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति है। उन्होंने 4 लाख रुपये से अधिक का लोन ले रखा है।

रामप्रीत मंडल ने अपनी सियासी पारी की शुरुआत ग्राम पंचायत के मुखिया के तौर पर की थी। वह 2006-2011 तक मुखिया रहे। 2016-2019 के बीच वह ब्लॉक प्रमुख के पद पर भी रहे।

बसपा उम्मीदवार गुलाब यादव

2019 के लोकसभा चुनाव में झंझारपुर सीट पर दूसरे नंबर पर रहे गुलाब यादव इस बार बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं। 2019 का चुनाव वह राजद के टिकट पर लड़े थे। इस बार राजद ने अपने कोटे से तीन सीट मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी को दी है, जिसमें झंझारपुर सीट भी शामिल है।

गुलाब यादव 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में राजद के टिकट पर झंझारपुर सीट से विधायक बने थे। इस चुनाव में उन्होंने भाजपा के नीतीश मिश्रा को हराया था। उनकी पत्नी अंबिका गुलाब यादव बिहार विधान परिषद की सदस्य (एमएलसी) हैं। वहीं, उनकी बेटी बिंदु गुलाब यादव मधुबनी जिला परिषद अध्यक्ष हैं।

56 साल के गुलाब यादव के ख़िलाफ तीन मुक़दमे दर्ज हैं। वह क़रीब डेढ़ करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 7 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति के मालिक हैं। उन्होंने 11 लाख से अधिक रूपये का लोन ले रखा है।

उनकी पत्नी अंबिका गुलाब यादव के पास 2 करोड़ 80 लाख रुपये से अधिक की चल संपत्ति और एक करोड़ 84 लाख 25 हज़ार रुपये की अचल संपत्ति है। वहीं, उनकी दूसरी पत्नी माधवी गुलाब यादव के पास तक़रीबन 85 लाख रुपये की चल संपत्ति और एक करोड़ 60 लाख रुपये की अचल संपत्ति है।

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

नवाजिश आलम को बिहार की राजनीति, शिक्षा जगत और इतिहास से संबधित खबरों में गहरी रूचि है। वह बिहार के रहने वाले हैं। उन्होंने नई दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया के मास कम्यूनिकेशन तथा रिसर्च सेंटर से मास्टर्स इन कंवर्ज़ेन्ट जर्नलिज़्म और जामिया मिल्लिया से ही बैचलर इन मास मीडिया की पढ़ाई की है।

Related News

अररिया: लोकसभा चुनाव की ड्यूटी के दौरान होमगार्ड जवान की मौत

सुपौल लोकसभा चुनाव: चुनाव से दो दिन पहले प्रत्याशी कलीम खान का अपहरण कर पेड़ से लटकाने का आरोप

जो 400 का नारा दे रहे थे, अब सरकार कैसे बचाई जाये सिर्फ इसका प्रयास कर रहे हैं: तारिक़ अनवर

अररिया: लोकसभा चुनाव की वोटिंग के मद्देनज़र भारत-नेपाल बॉर्डर सील, आने-जाने पर लगी रोक

अररिया: निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन करने पर AIMIM ने जिलाध्यक्ष को किया निष्कासित

“हिन्दू, मुस्लिम किये बिना पीएम मोदी पार्षद का चुनाव भी नहीं जीत सकते”, सहरसा में बोले मनोज झा

हमारी सरकार बनी तो बिहार को स्पेशल पैकेज और स्पेशल स्टेटस दिलायेंगे: मधेपुरा में बोले तेजस्वी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

किशनगंज के इस गांव में बढ़ रही दिव्यांग बच्चों की तादाद

बिहार-बंगाल सीमा पर वर्षों से पुल का इंतज़ार, चचरी भरोसे रायगंज-बारसोई

अररिया में पुल न बनने पर ग्रामीण बोले, “सांसद कहते हैं अल्पसंख्यकों के गांव का पुल नहीं बनाएंगे”

किशनगंज: दशकों से पुल के इंतज़ार में जन प्रतिनिधियों से मायूस ग्रामीण

मूल सुविधाओं से वंचित सहरसा का गाँव, वोटिंग का किया बहिष्कार