बिहार के सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राजनपुर बांध के करीब रहने वाले लोग पुल न बनने से परेशान हैं। पिछले दिनों पुल निर्माण के लिए स्वीकृति मिली और पुल का काम शुरू भी हो गया लेकिन पुल निर्माण कार्य तय समय सीमा से काफी देरी से चल रहा है।
पुल न होने से स्थनीय लोगों को राजनपुर बाज़ार, स्कूल, अस्पताल आदि जाने के लिए नदी से होकर जाना पड़ता है। इससे पहले नदी पार करने के लिए लोग लोहे से बने के एक अस्थायी पीपा पुल का प्रयोग कर रहे थे लेकिन जलस्तर बढ़ने से वो भी टूट गया।
स्थानीय निवासी हैदर अली ने बताया कि इस साल जनवरी तक पुल बनकर तैयार होना था जो अभी तक नहीं बना है। रोजाना सैकड़ों लोग कमर भर पानी में नदी पार करने पर मजबूर हैं।
मोराघाट निवासी रुदाल सिंह बच्चों के साथ नदी पार कर अपनी ससुराल जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुल न होने से आने जाने में बहुत कठिनाई होती है, कई लोग बढ़ते जलस्तर को देखकर वापस लौट जाते हैं। वहीं कुछ लोग मजबूरी में जोखिम उठाकर नदी पार करते हैं।
राजनपुर निवासी शिवजी सुंदर पंजाब में मज़दूरी करते हैं। पुल के आधे अधूरे काम से वह सरकार और प्रशासन से नाराज़ हैं। उन्होंने कहा कि घाट पर कमर तक पानी है जिससे आने जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। देर रात कोई आपातकाल स्थिति उत्पन्न होने पर लोगों के आने जाने का कोई रास्ता नहीं है।
अब तक पुल न बन पाने से बच्चे और महिलाओं को सबसे अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। नदी पार कर रही रंजू देवी ने कहा कि हर दिन खतरा मोल लेकर नदी पार करना पड़ता है ऐसे में अगर कोई डूब भी गया तो कोई देखने वाला नहीं है। उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द पुल बनवाने की मांग की।
इस बारे में हमने स्थानीय विधायक युसूफ सलाउद्दीन से फोन पर बात की। उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व जलस्तर बढ़ जाने के कारण पीपा पुल के दो हिस्सों का संपर्क टूट गया जिससे लोगो को परेशानी हो रही है।
Also Read Story
आगे उन्होंने कहा कि संवेदक से उन्होंने बात की है। दो से तीन दिनों में यह समस्या ठीक हो जाएगी और जल्द ही पुल निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।