Main Media

Seemanchal News, Kishanganj News, Katihar News, Araria News, Purnea News in Hindi

Support Us

Darbhanga Lok Sabha Seat: भाजपा के गढ़ में गोपाल जी ठाकुर को चुनौती देंगे राजद के ललित कुमार यादव

2020 के विधानसभा चुनाव में दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक वोट एनडीए गठबंधन को मिले थे। महागठबंधन दूसरे नंबर पर और लोक जनशक्ति पार्टी तीसरे नंबर पर रही थी। दरभंगा में एनडीए को 3,97,506, महागठबंधन को 3,69,408 और लोक जनशक्ति पार्टी को 70,067 वोट हासिल हुए थे।

Nawazish Purnea Reported By Nawazish Alam |
Published On :

बिहार की दरभंगा लोकसभा सीट पर इस बार भाजपा के सिटिंग सांसद गोपाल जी ठाकुर का मुकाबला छह बार के विधायक ललित कुमार यादव से हो रहा है। ललित कुमार यादव राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। वह दरभंगा के बेनीपुर से वर्तमान में विधायक हैं।

पिछले तीन लोकसभा चुनावों की बात करें तो इस सीट पर भाजपा अपना क़ब्ज़ा जमाती आ रही है। यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि भाजपा इस सीट पर बहुत मजबूत स्थिति में है। ऐसे में राजद के उम्मीदवार ललित कुमार यादव भाजपा के गोपाल जी ठाकुर को कितनी चुनौती दे पाते हैं, यह तो चुनाव में ही पता चलेगा।

दरभंगा में कुल वोटरों की तादाद तकरीबन 18 लाख है, जिसमें महिला वोटर 8 लाख 40 हज़ार और पुरुष वोटर तकरीबन साढ़े नौ लाख हैं। दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में यादव, मुस्लिम और ब्राह्मण वोटर निर्णायक होते हैं। राजपूत और भूमिहार वोटरों की संख्या भी काफ़ी है और एससी वोटरों की संख्या भी ठीक-ठाक है।


दरभंगा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत छह विधानसभा क्षेत्र आते हैं – गौड़ा बौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा, दरभंगा ग्रामीण और बहादुरपुर, जिनमें से पांच पर एनडीए गठबंधन के विधायक और एक पर ‘इंडिया’ गठबंधन के विधायक हैं।

01.01.2024 को प्रस्तावित फाइनल रोल में वोटरों की संख्या
No. Assembly Name Male Female Third Gender Total Voters
79 Gaura Bauram 136597 124440 0 261037
80 Benipur 158785 142552 5 301342
81 Alinagar 148492 135520 2 284014
82 Darbhanga Rural 157135 141344 2 298481
83 Darbhanga 165411 149295 13 314719
85 Bahadurpur 165032 146947 12 311991
दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में कुल वोटर 1771584

गौड़ा बौराम से भाजपा की स्वर्णा सिंह, बेनीपुर से जदयू के विनय कुमार चौधरी, अलीनगर से भाजपा के मिश्री लाल यादव, दरभंगा से भाजपा के संजय सरावगी, दरभंगा ग्रामीण से राजद के ललित कुमार यादव और बहादुरपुर से जदयू के मदन सहनी वर्तमान में विधायक हैं।

दरभंगा सीट का इतिहास

1951-1977 तक दरभंगा लोकसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा। 1951 के चुनाव में श्री नारायण दास यहां से सांसद बने। उस वक़्त इस सीट का नाम ‘दरभंगा सेंट्रल’ हुआ करता था। 1957 में कांग्रेस के श्री नारायण दास और रामेश्वर साहू सांसद चुने गए। इस चुनाव में दरभंगा सीट पर दो सांसद चुने गये थे।

1962 में एक बार फिर कांग्रेस के श्री नारायण दास सांसद चुने गये। 1967 में कांग्रेस के सत्य नारायण सिन्हा और 1971 में विनोदानंद झा यहां से सांसद निर्वाचित हुए। लेकिन, कुछ महीने बाद ही विनोदानंद झा की मृत्यु हो गई, जिस कारण 1972 में दरभंगा सीट पर उपचुनाव कराना पड़ा। उपचुनाव में कांग्रेस के ललित नारायण मिश्र सांसद चुने गए।

1977 में भारतीय लोकदल के सुरेन्द्र झा सुमन, 1980 में कांग्रेस (आई) के हरिनाथ मिश्र, 1984 में लोकदल के विजय कुमार मिश्र, 1989 में जनता दल के शकीलुर रहमान, 1991, 1996 और 1998 में अली अशरफ़ फातिमा दरभंगा के सांसद बने।

1999 में इस सीट पर पहली बार बीजेपी ने कब्जा जमाया। 1999 में भाजपा के कीर्ति झा आज़ाद, 2004 में राजद के अली अशरफ़ फ़ातमी, 2009 तथा 2014 में एक बार फिर भाजपा के कीर्ति झा आज़ाद और 2019 में भाजपा के गोपाल जी ठाकुर यहां से सांसद चुने गये।

2020 का विधानसभा चुनाव

2020 के विधानसभा चुनाव में दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक वोट एनडीए गठबंधन को मिले थे। महागठबंधन दूसरे नंबर पर और लोक जनशक्ति पार्टी तीसरे नंबर पर रही थी। दरभंगा में एनडीए को 3,97,506, महागठबंधन को 3,69,408 और लोक जनशक्ति पार्टी को 70,067 वोट हासिल हुए थे।

Constituency RJD+ BJP+ LJP
Gaura Bauram 52258 59538 9123
Benipur 54826 61416 17616
Alinagar 57981 61082 8850
Darbhanga Rural 64929 62788 17605
Darbhanga 73505 84144
Bahadurpur 65909 68538 16873
Total 369408 397506 70067

लोकसभा चुनाव-2019

2019 के लोकसभा चुनाव में दरभंगा सीट पर गोपाल जी ठाकुर और राजद के कद्दावर नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के बीच टक्कर हुई थी, जिसमें गोपाल जी ठाकुर ने बाज़ी मारी थी।

चुनाव में गोपाल जी ठाकुर ने एकतरफा मुक़ाबले में अब्दुल बारी सिद्दीकी को 2,67,979 वोटों के बड़े अंतर से पराजित किया था। ठाकुर को 5,86,668 और सिद्दीकी को 3,18,689 वोट हासिल हुए थे।

विधानसभा क्षेत्रों में मिले वोट

2019 के लोकसभा चुनाव में दरभंगा लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभा में भाजपा के उम्मीदवार गोपाल जी ठाकुर ने बढ़त ली थी। वहीं, राजद उम्मीदवार अब्दुल बारी सिद्दीकी सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे नंबर पर थे।

गौड़ा बौराम में भाजपा के गोपाल जी ठाकुर को 83,691 और राजद के अब्दुल बारी सिद्दीक़ी को 53,006 वोट मिले थे। बेनीपुर में भाजपा 1,07,212 और राजद 48,395 वोट लाने में सफल रहे। दरभंगा ग्रामीण में भाजपा को 88,340 और राजद को 53,369 वोट प्राप्त हुए।

Also Read Story

Hajipur Lok Sabha Seat: चिराग बचा पायेंगे अपने पिता राम विलास पासवान की विरासत या पहली बार जलेगी लालटेन?

Siwan Lok Sabha Seat: राजद के अवध बिहारी चौधरी, जदयू की विजयलक्ष्मी और निर्दलीय हिना शहाब के बीच त्रिकोणीय मुक़ाबला

बिहार: चौथे चरण में 56.8% मतदान, बेगूसराय में सबसे अधिक वोटिंग

उजियारपुर लोकसभा सीट पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से भिड़ेंगे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री आलोक मेहता

Munger Lok Sabha Seat: जदयू के दिग्गज ललन सिंह का मुक़ाबला बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनीता कुमारी से

Begusarai Lok Sabha Seat: भाजपा के दिग्गज गिरिराज सिंह का मुक़ाबला तीन बार के सीपीआई विधायक अवधेश कुमार राय से

विकास हो या न हो नीतीश के गाँव कल्याण बिगहा के लोग जदयू को क्यों वोट करते हैं?

बिहार: तीसरे चरण में 60% वोटिंग, अररिया में सबसे अधिक मतदान

अररिया: लोकसभा चुनाव की ड्यूटी के दौरान होमगार्ड जवान की मौत

इसी प्रकार, दरभंगा में भाजपा को 1,04,208, राजद को 53,803, बहादुरपुर में भाजपा को 1,10,478, राजद को 52,836, अलीनगर में भाजपा को 91,084 और राजद को 56,076 वोट हासिल हुए।

भाजपा प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर

दरभंगा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर के ख़िलाफ दरभंगा नगर थाने में एक मुक़दमा दर्ज है। उन्होंने दरभंगा स्थित ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी से पीएचडी की है। 54 वर्षीय गोपाल जी ठाकुर करीब 90 लाख रुपये की चल संपत्ति और 76 लाख रुपये से अधिक की अचल संपत्ति के मालिक हैं। उन्होंने बैंक से लगभग 34 लाख रुपये का लोन ले रखा है।

उनकी पत्नी के पास 33 लाख रुपये की चल संपत्ति और एक करोड़ 77 लाख रुपये की अचल संपत्ति है। उनकी पत्नी के ऊपर लगभग 35 लाख रुपये का कर्ज है।

सियासी सफर

गोपाल जी ठाकुर पहली बार 2010 में भाजपा के टिकट पर दरभंगा के बेनीपुर से विधायक चुने गये। हालांकि, 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में वह भाजपा के टिकट पर बेनीपुर से हार गये थे। 2019 में वह भाजपा के टिकट पर ही दरभंगा लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुने गये।

राजद प्रत्याशी ललित यादव

दरभंगा सीट से राजद प्रत्याशी 58 वर्षीय ललित यादव पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उनके विरुद्ध पटना के सचिवालय थाने में एक केस दर्ज है। उन्होंने दरभंगा के ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी से सोशियोलॉजी में एमए किया है।

वह तकरीबन साढ़े 24 लाख रुपये की चल संपत्ति और 4 करोड़ 85 लाख रुपये की अचल संपत्ति के मालिक हैं। उनके ऊपर लगभग 4 करोड़ रुपये का कर्ज है। वहीं, उनकी पत्नी के पास 44 लाख रुपये से अधिक की चल संपत्ति और 12 करोड़ 27 लाख रुपये से अधिक की अचल संपत्ति है।

राजनीतिक सफर

ललित कुमार यादव वर्तमान में राजद के टिकट पर दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से एमएलए हैं। वह 1995 से लगातार विधायक बनते आ रहे हैं। हालांकि, फरवरी 2005 का चुनाव वह हार गये थे, लेकिन, अक्टूबर में ही हुए चुनाव में उनकी जीत हुई थी। वह अब तक छह बार विधायक चुने गये हैं।

1995-2010 तक वह दरभंगा के मनीगाछी सीट से एमएलए रहे। 2010 में मनीगाछी और दरभंगा सदर प्रखंड को मिलाकर एक नया विधानसभा क्षेत्र बेनीपुर बना। इसके बाद, 2010, 2015 तथा 2020 में वह बेनीपुर सीट से विधायक चुने गये।

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

नवाजिश आलम को बिहार की राजनीति, शिक्षा जगत और इतिहास से संबधित खबरों में गहरी रूचि है। वह बिहार के रहने वाले हैं। उन्होंने नई दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया के मास कम्यूनिकेशन तथा रिसर्च सेंटर से मास्टर्स इन कंवर्ज़ेन्ट जर्नलिज़्म और जामिया मिल्लिया से ही बैचलर इन मास मीडिया की पढ़ाई की है।

Related News

सुपौल लोकसभा चुनाव: चुनाव से दो दिन पहले प्रत्याशी कलीम खान का अपहरण कर पेड़ से लटकाने का आरोप

जो 400 का नारा दे रहे थे, अब सरकार कैसे बचाई जाये सिर्फ इसका प्रयास कर रहे हैं: तारिक़ अनवर

अररिया: लोकसभा चुनाव की वोटिंग के मद्देनज़र भारत-नेपाल बॉर्डर सील, आने-जाने पर लगी रोक

अररिया: निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन करने पर AIMIM ने जिलाध्यक्ष को किया निष्कासित

“हिन्दू, मुस्लिम किये बिना पीएम मोदी पार्षद का चुनाव भी नहीं जीत सकते”, सहरसा में बोले मनोज झा

हमारी सरकार बनी तो बिहार को स्पेशल पैकेज और स्पेशल स्टेटस दिलायेंगे: मधेपुरा में बोले तेजस्वी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

किशनगंज के इस गांव में बढ़ रही दिव्यांग बच्चों की तादाद

बिहार-बंगाल सीमा पर वर्षों से पुल का इंतज़ार, चचरी भरोसे रायगंज-बारसोई

अररिया में पुल न बनने पर ग्रामीण बोले, “सांसद कहते हैं अल्पसंख्यकों के गांव का पुल नहीं बनाएंगे”

किशनगंज: दशकों से पुल के इंतज़ार में जन प्रतिनिधियों से मायूस ग्रामीण

मूल सुविधाओं से वंचित सहरसा का गाँव, वोटिंग का किया बहिष्कार