Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

किशनगंज के इस गांव में बढ़ रही दिव्यांग बच्चों की तादाद

रुइया में करीब दो दर्जन बच्चे किसी न किसी दिव्यांगता के शिकार हैं। गांव के लोग लंबे समय से APHC यानी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में छोटी-मोटी बीमारी के इलाज के लिए भी 10 से 12 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। गांव में न APHC है न HSC, जिसके कारण गर्भवती महिला व नवजात बच्चों को सामान्य इलाज नहीं मिल पाता है।

syed jaffer imam Reported By Syed Jaffer Imam |
Published On :
number of disabled children is increasing in this village of kishanganj district

बिहार के किशनगंज जिला स्थित कोचाधामन प्रखंड के रुइया गांव की रहने वाली दो बहनें मन्नत और रहमत बचपन से चल और बोल नहीं सकतीं। उनके पिता मोहम्मद ज़हीर ने बताया कि गर्भावस्था में उनकी पत्नी को जरूरी इलाज और दवाइयां न मिलने के कारण दोनों बच्चियां शारीरिक और मानसिक दिव्यांगता का शिकार हो गईं। उनके पास इतने पैसे नहीं हैं कि वह शहर के अस्पतालों में बच्चियों का इलाज कराएं।


रुइया में करीब दो दर्जन बच्चे किसी न किसी दिव्यांगता के शिकार हैं। गांव के लोग लंबे समय से APHC यानी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में छोटी-मोटी बीमारी के इलाज के लिए भी 10 से 12 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। गांव में न APHC है न HSC, जिसके कारण गर्भवती महिला व नवजात बच्चों को सामान्य इलाज नहीं मिल पाता है।

पांच वर्षीय अयान बोल नहीं सकता। रीढ़ की हड्डी में दिक्कत के कारण उसे चलने में भी तकलीफ होती है। अयान की नानी कौसरी बेगम ने बताया कि बचपन में उसका टीकाकरण नहीं हो सका। जब वह छोटा था तब घर वाले समझ नहीं पाए, धीरे धीरे अयान चलने लगा तो पता चला कि वह बोल नहीं सकता और उसे चलने में भी थोड़ी तकलीफ है।


अयान की तरह 12 वर्षीय अरमान भी बोल नहीं सकता। पिछले महीने अरमान के पिता उसे दिल्ली ले गए थे जहां डॉक्टरों ने बताया कि बचपन में आवश्यक टीका नहीं लगने के कारण अयान का मानसिक और मौखिक विकास ठीक से नहीं हो सका है।

रुइया निवासी इस्लाम दिहाड़ी मज़दूर हैं। उन्होंने कहा कि सामान्य सर्दी, बुखार होने पर वह 5 किलोमीटर दूर जनता हाट जाते हैं। डॉक्टर की फीस और दवाई का खर्च इतना ज्यादा होता है कि इलाज कराने से पहले कई बार सोचना पड़ता है।

आगे उन्होंने बताया कि घर में किसी तरह की इमरजेंसी हो जाने पर कर्ज उधार लेकर शहर में इलाज कराना पड़ता है। पिछले दिनों उनकी बहू को प्रसव के लिए किशनगंज के निजी अस्पताल ले जाना पड़ा। डॉक्टर ने पहले 20 हज़ार बोला लेकिन बाद में 50 हज़ार का बिल बना दिया।

स्थानीय वार्ड सदस्य प्रतिनिधि शाह अफ़रोज़ ने बताया कि उनके वार्ड में पांच गांव आते हैं। उनके वार्ड क्षेत्र में 20 से अधिक बच्चे दिव्यांगता के शिकार हैं। 2 सप्ताह पहले इलाज न मिलने के कारण एक बच्चे की मृत्यु हो गई थी।

Also Read Story

अप्रोच पथ नहीं होने से तीन साल से बेकार पड़ा है कटिहार का यह पुल

पैन से आधार लिंक नहीं कराना पड़ा महंगा, आयकर विभाग ने बैंक खातों से काटे लाखों रुपये

बालाकृष्णन आयोग: मुस्लिम ‘दलित’ जातियां क्यों कर रही SC में शामिल करने की मांग?

362 बच्चों के लिए इस मिडिल स्कूल में हैं सिर्फ तीन कमरे, हाय रे विकास!

सीमांचल में विकास के दावों की पोल खोल रहा कटिहार का बिना अप्रोच वाला पुल

मशीन की ख़राबी से किशनगंज का पासपोर्ट सेवा केन्द्र ठप, आवेदकों का हंगामा

अररिया में खेतों के बीच बना दिया पुल, ना सड़क है ना अप्रोच, डीएम ने कहा, ‘होगी कार्रवाई’

बिहार के गाँव-गाँव में बन रहे कचरा घरों का कितना हो रहा है इस्तेमाल?

कटिहार में नये पुल निर्माण से पहले ही हटा दिया पुराना पुल, बाढ़ में डायवर्ज़न भी बहा, चचरी पर निर्भर

स्थानीय युवा जानिसार अख्तर कहते हैं कि गांव में बुनियादी स्वास्थ्य सुविधा न होने के कारण पिछले 10 वर्षों में गांव में प्रसव के दौरान 5 से अधिक महिलाओं की मृत्यु हो गई है।

आगे उन्होंने कहा कि अगर सरकार के पास रुइया में APHC बनाने के लिए जमीन नहीं है तो उनका परिवार जमीन देने को तैयार है। इस बारे में उन्होंने कोचाधामन प्रखंड के स्वास्थ्य प्रबंधक से भी बात की थी लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया।

कोचाधामन स्वास्थ्य प्रबंधन अधिकारी किशोर कुमार केसरी ने बताया कि रुइया में HSC यानी स्वास्थ्य उपकेन्द्र के निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है लेकिन भूमि न होने के कारण वहां भवन का निर्माण नहीं हो सका है।

उन्होंने यह भी बताया कि रुइया निवासी जानिसार अख्तर ने उनसे जमीन उपलब्ध कराने की बात की है। अगर वह जमीन दे देते हैं तो जमीन की कागजी प्रक्रिया पूरी कर HSC भवन का निर्माण करा दिया जाएगा।

वहीं रुइया HSC की ए.एन.एम सरिता सोरेन ने बताया कि भवन न होने के कारण काम करने में काफी दिक्कतें आती हैं। उन्होंने गांव में न आने के ग्रामीणों के आरोप को गलत बताते हुए कहा कि वह अपने स्तर से गांव में स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने का काम कर रही हैं। जागरूकता के अभाव में अक्सर गांव की महिलाएं दवाइयां लेने से हिचकिचाती हैं।

कोचाधामन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार निखिल ने कहा कि रुइया में आशा और एएनएम द्वारा टीकाकरण और गर्भवती महिलाओं की देखरेख का सारा काम किया जा रहा है। APHC भवन निर्माण के बारे में उन्होंने कहा कि इसके लिए वह जिला पदाधिकारी से बात कर जल्द भवन बनवाने का प्रयास करेंगे।

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

सैयद जाफ़र इमाम किशनगंज से तालुक़ रखते हैं। इन्होंने हिमालयन यूनिवर्सिटी से जन संचार एवं पत्रकारिता में ग्रैजूएशन करने के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया से हिंदी पत्रकारिता (पीजी) की पढ़ाई की। 'मैं मीडिया' के लिए सीमांचल के खेल-कूद और ऐतिहासिक इतिवृत्त पर खबरें लिख रहे हैं। इससे पहले इन्होंने Opoyi, Scribblers India, Swantree Foundation, Public Vichar जैसे संस्थानों में काम किया है। इनकी पुस्तक "A Panic Attack on The Subway" जुलाई 2021 में प्रकाशित हुई थी। यह जाफ़र के तखल्लूस के साथ 'हिंदुस्तानी' भाषा में ग़ज़ल कहते हैं और समय मिलने पर इंटरनेट पर शॉर्ट फिल्में बनाना पसंद करते हैं।

Related News

पुल नहीं होने से एम्बुलेंस भी नहीं पहुंचती किशनगंज का दल्लेगांव, शव ले जाने के लिये नाव ही सहारा

अररिया में भाजपा नेता की संदिग्ध मौत, 9 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

अररिया में क्यों भरभरा कर गिर गया निर्माणाधीन पुल- ग्राउंड रिपोर्ट

“इतना बड़ा हादसा हुआ, हमलोग क़ुर्बानी कैसे करते” – कंचनजंघा एक्सप्रेस रेल हादसा स्थल के ग्रामीण

सिग्नल तोड़ते हुए मालगाड़ी ने कंचनजंघा एक्सप्रेस को पीछे से मारी टक्कर, 8 लोगों की मौत, 47 घायल

बिहार-बंगाल सीमा पर वर्षों से पुल का इंतज़ार, चचरी भरोसे रायगंज-बारसोई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

अप्रोच पथ नहीं होने से तीन साल से बेकार पड़ा है कटिहार का यह पुल

पैन से आधार लिंक नहीं कराना पड़ा महंगा, आयकर विभाग ने बैंक खातों से काटे लाखों रुपये

बालाकृष्णन आयोग: मुस्लिम ‘दलित’ जातियां क्यों कर रही SC में शामिल करने की मांग?

362 बच्चों के लिए इस मिडिल स्कूल में हैं सिर्फ तीन कमरे, हाय रे विकास!

सीमांचल में विकास के दावों की पोल खोल रहा कटिहार का बिना अप्रोच वाला पुल