पश्चिम बंगाल के चाकुलिया थानांतर्गत डांगी मनोरा गांव के पास राष्ट्रीय राज मार्ग 27 पर एक बस बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, बस कोलकाता से सिलीगुड़ी जा रही थी जो सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों लोग घायल हैं। घायलों को किशनगंज के एमजीएम अस्पताल और कानकी सरकारी अस्पताल भेजा गया है। घायलों में 4 बांगलादेशी नागरिक भी शामिल हैं।
दुर्घटना की खबर मिलते ही पुलिस और आसपास के ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया है। घायल हुए चार बांगलादेशी नागरिकों को बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया है।
Also Read Story
घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय निवासी क़ैसर अहमद ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी सरकारी वॉल्वो बस है। जो संभवतः चालक की लापरवाही के कारण पलट गई है। यह घटना मनोरा और कानकी के बीच डांगी इलाके के पास हुई है। इस दुर्घटना में 40 से 50 लोग घायल हुए हैं और दो लोगों की मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत बस यात्रियों में दोनों महिलाएं हैं। पुलिस ने इनमें से एक की पहचान कर ली है। मृत यात्री 74 वर्षीय इंद्राणी रॉय कोलकाता के नाकतल्ला की रहने वाली थीं। एक अन्य मृतक की अभी पहचान नहीं हो सकी है।
दुर्घटनाग्रस्त बस पश्चिम बंगाल परिवहन विभाग की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।