अगर आपने भी बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित किसी भी तरह की परीक्षा के लिये ऑनलाइन आवेदन किया है और आवेदन के लिये दो बार पेमेंट करना पड़ा है, तो आप अपना पैसा वापस प्राप्त कर सकते हैं। आयोग ने इसको लेकर अधिसूचना जारी किया है।
इसके लिये पेमेंट गेटवे सिस्टम में जिस बैंक के क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग से पेमेंट किया गया है, उसी बैंक के कस्टमेयर केयर के ई-मेल आईडी पर ‘चार्जबैक’ (Chargeback) शब्द लिखकर डिस्प्यूट रेज़ (Dispute Raise) करने के लिये e-mail करना पड़ेगा।
Also Read Story
ई-मेल में अभ्यर्थियों को ट्रांजैक्शन आईडी, रेफरेंस नंबर और ट्रांजैक्शन तिथि का भी उल्लेख करना होगा। क्लेम सही होने पर पैसा उसी खाते में वापस आ जायेगा।
बताते चलें कि BPSC की शिक्षक भर्ती परीक्षा समेत अन्य तरह की परीक्षा के लिये ऑनलाइन आवेदन करते समय तकनीकी समस्या के कारण कई अभ्यर्थियों को दो बार पेमेंट करना पड़ा था।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।