लोकसभा चुनाव-2024 के पहले चरण में शुक्रवार (19 अप्रैल) को बिहार की 4 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो गया। चारों सीटों को मिलाकर कुल 48.23 % वोटिंग हुई। गया सीट पर 52%, औरंगाबाद सीट पर 50%, नवादा पर 41.5% और जमुई सीट पर 50% मतदान हुआ।
बिहार की इन्हीं सीटों पर 2019 के लोकसभा चुनाव में 53.47% वोटिंग हुई थी। इस बार करीब 5 प्रतिशत कम वोटिंग हुई। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने मीडिया को बताया कि ज्यादा गर्मी को लेकर इस बार मतदान कम हुआ है।
Also Read Story
बताते चलें कि पहले चरण में शुक्रवार को देश के 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई।
पहले चरण में बिहार की 4, उत्तर प्रदेश की 8, तमिलनाडु की 39, राजस्थान की 12, मध्य प्रदेश की 6, असम की 5, पश्चिम बंगाल की 3, अरुणाचल प्रदेश की 2, मणिपुर की 2, महाराष्ट्र की 5, मेघालय की 2, उत्तराखंड की 5 सीटों और छत्तीसगढ़, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा, अंडमान-निकोबार, जम्मू-कश्मीर, लक्षद्वीप ल पुडुचेरी की एक-एक सीट पर वोटिंग हुई।
दूसरे चरण में यहां होगी वोटिंग
चुनाव के दूसरे चरण में यानी कि 26 अप्रैल को बिहार की पांच सीटों पर मतदान होना है। इन सीटों में किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, बांका और भागलपुर शामिल हैं।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।