गुरुवार को बिहार के किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड में भीषण आग ने कई लोगों को झुलसा दिया। कोचाधामन की पाटकोई पंचायत अंतर्गत घूरना वार्ड संख्या 14 में आगलगी से कई घर जलकर राख हो गए। इस दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों के झुलसने की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर घूरना वार्ड संख्या 14 में अचानक आग लगी और देखते ही देखते कई घरों में फैल गई।
सूचना मिलने पर कोचाधामन, बहादुरगंज और किशनगंज थाने से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया हालांकि इस घटना में 6 घर जलकर राख हो गए।
Also Read Story
आग से झुलसे लोगों को किशनगंज के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में 65 वर्षीय शमशेर आलम, 35 वर्षीय जियाबुल, 30 वर्षीय अजिबल, 38 वर्षीय अजहर अली, 57 वर्षीय नासिर, 50 वर्षीय हुमेरा खातून और 3 वर्षीय नियामत शामिल हैं।
गांव में अचानक लगी इस भीषण आग से घरों में रखे अनाज, कागजात और दूसरे सामान जलकर राख हो गए जिससे ग्रामीणों का हजारों का नुकसान हुआ है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।