किशनगंज जिले की लाइफ लाइन माने जाने वाली रमजान नदी को पुनर्जीवित व जीर्णोद्धार करने के लिए किशनगंज नगर परिषद ने कमर कस ली है। नगर परिषद द्वारा रमजान नदी बचाओ अभियान चलाकर इस नदी की अस्तित्व को बचाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।
नगर परिषद की यह मुहिम रंग लाती दिख रही है। किशनगंज जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने लघु सिंचाई विभाग को रमजान नदी की सफाई के लिये डीपीआर तैयार करने का आदेश दिया है, जिसके बाद नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद के मुख्य पार्षद और लघु सिंचाई विभाग की टीम हरकत में आ गयी है।
मॉनसून के बाद शुरू होगा काम: कार्यपालक पदाधिकारी
टीम ने रमजान नदी के प्रवेश स्थल से लेकर निकासी तक का निरीक्षण किया। कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि कार्यपालक अभियंता ने नदी का सर्वेक्षण कर लिया है और मॉनसून के बाद काम शूरू होने की उम्मीद है।
“रमज़ान नदी के सौन्दर्यकरण के लिये नगर परिषद बहुत पहले से प्रयास कर रही है। लेकिन, कार्य की जटिलता को देखते हुए पिछले बैठक में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिया गया था कि अन्य विभाग जिसको इसमें एक्सपर्टीज़ है, उससे सहायता ली जायेगी। लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता भी बैठक में उपस्थित थे। उन्होंने ही बताया कि जल जीवन हरियाली योजना के तहत यह काम कराया जा सकता है,” उन्होंने कहा।
कार्यपालक पदाधिकारी ने आगे कहा, “कल ही उनके द्वारा इस नदी का सर्वेक्षण किया गया है। पुलिस लाइन से मझिया पुल से आगे तक यथाशीघ्र डीपीआर तैयार किया जायेगा। इसके अतिरिक्त वृक्षारोपण और नदी के बग़ल में नाली निर्माण का काम नगर परिषद द्वारा कराया जायेगा। मॉनसून के पश्चात ही काम प्रारंभ होने की उम्मीद लग रही है।”
Also Read Story
रमज़ान पुल के पास होगी पार्किंग: मुख्य पार्षद
किशनगंज नगर परिषद के मुख्य पार्षद इंद्रदेव पासवान ने बताया कि रमजान नदी की सफाई के बाद शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए नदी के ऊपर पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि यह सीमांचल में एक अनूठी पहल होगी कि नीचे नदी बहेगी और उसके ऊपर पार्किंग की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।
“शहर के लोगों का बहुत दिनों से यह मांग थी कि शहर के बीचों बीच पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाये। पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहने से ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है…दिसंबर 2023 में हमलोगों ने निर्णय लिया था कि शहर के चूड़ीपट्टी स्थित रमज़ान पुल के सामानांतर दोनों तरफ 50-50 मीटर का पार्किंग निर्माण किया जायेगा,” उन्होंने कहा।
मुख्य पार्षद ने आगे कहा, “जिसको लेकर हमलोगों ने स्थानीय पार्षद और कार्यपालक पदाधिकारी को लेकर स्थल का निरीक्षण किया है। माननीय जिला पदाधिकारी को हमलोग पत्र लिख रहे हैं कि पथ निर्माण विभाग से तकनीकी सहयोग मुहैया कराया जाये, ताकि डीपीआर तैयार कर टेंडर निकालकर इस काम को शुरू कर सकें और शहर के लोगों को मुकम्मल पार्किंग की व्यवस्था बीच बाज़ार ही उपलब्ध कराई जाये।”
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
Very wrong decision. Already there had been massive construction and pollution around the river, this will damage the flow of the river.