Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

कटिहार के एक गांव में 200 से अधिक घर जल कर राख, एक महिला की मौत

लगभग 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तब तक 185 परिवारों के घर बुरी तरह झुलस चुके थे। इस घटना में एक महिला की मृत्यु हो गई वहीं कई बच्चे ज़ख्मी हुए जिन्हें ग्रामीणों की मदद से घर से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।

Md Minarul Reported By Md Minarul |
Published On :
more than 200 houses burnt to ashes in a village in katihar

बुधवार को बिहार के कटिहार जिले के एक गांव में भीषण आग लगने से 200 से अधिक घर जल गए। मामला बारसोई प्रखंड की आबादपुर पंचायत अंतर्गत मादारगाछी गांव का है जहां 185 परिवारों के 200 से अधिक घर आग की चपेट में आ गए। इस दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। चश्मदीदों के अनुसार, बुधवार को दिन के लगभग 2 बजे मादारगाछी गांव के वार्ड नंबर 2 और 3 में अचानक आग लग गई। गांव के एक घर से आग शुरू हुई जो देखते ही देखते कई घरों तक फैल गई।


इस घटना में करीब एक दर्जन से अधिक गैस सिलिंडर फट गए, कई मोटरसाइकिल जलकर राख हो गए और एक दर्जन से अधिक मवेशियों की मौत हो गई। इस भयावह अग्निकांड में लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि आग इतनी तेज़ी से फैली कि लोग अपने घर से सामान भी नहीं निकाल पाए।

कुछ ग्रामीणों ने पंपिंग सेट लगाकर पाइप के जरिए आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन लगातार गैस सिलिंडर फटने से आग बुझाने में काफी कठिनाइयां हुईं। घटना की सूचना मिलने पर अनुमंडल पदाधिकारी ने दमकल के तीन वाहनों को घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया। दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। आग बुझाते बुझाते दमकल का पानी खत्म हो गया जिसके बाद ग्रामीणों ने पंपिंग सेट के जरिए दमकल में पानी भरा।


लगभग 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तब तक 185 परिवारों के घर बुरी तरह झुलस चुके थे। इस घटना में एक महिला की मृत्यु हो गई वहीं कई बच्चे ज़ख्मी हुए जिन्हें ग्रामीणों की मदद से घर से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।

पीड़ित परिवार के लिए नए घरों की मांग

इस दुर्घटना में ग्रामीणों का काफी नुकसान हुआ है जिसके लिए वह सरकार से अनुदान की मांग कर रहे हैं। स्थानीय निवासी मोहम्मद फखरुद्दीन ने कहा कि इस गांव में अधिकतर लोग बीपीएल कार्ड धारक हैं। आग ने ग्रामीणों को बहुत हानि पहुंचाई है। उन्होंने सरकार से पीड़ितों को बेहतर चिकित्सा और खाने के लिए राशन देने की मांग की।

Also Read Story

किशनगंज में कनकई और महानंदा नदी पर दो पुलों के निर्माण के लिए टेंडर जारी

किशनगंज समेत बिहार के 16 सबस्टेशनों पर लगेंगे सोलर बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम

पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे के लिए होगा 3,436.2 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण, इन इलाकों से गुज़रेगी सड़क

बिहार कैबिनेट: 37 जिलों में 17,266 करोड़ की लागत से 11,251 सड़कों को मिली मंजूरी

बिहार के लिए पिछले बजट की घोषणाओं पर अब तक कितना काम हुआ?

बिहार कैबिनेट बैठक: सीमांचल और कोसी क्षेत्र में बड़े विकास कार्यों की घोषणा

बिहार कैबिनेट: सुपौल एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण, अररिया और खगड़िया को मिले मेडिकल कॉलेज

अररिया में बनेगा जिले का पहला मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, सीएम ने की घोषणा

पूर्णिया एयरपोर्ट में विमान पार्किंग निर्माण के लिए ₹42.55 करोड़ का टेंडर जारी

मो फखरुद्दीन ने कहा, “यहां कोई चिकित्सक या वेटनरी डॉक्टर मौजूद नहीं है। मैंने एसडीओ साहब को पूरी जानकारी दी है, उन्होंने कहा है कि वह व्यवस्था कर के भेज रहे हैं। यहां अधिकतर लोग गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले हैं। उनके रात में रहने के लिए स्कूल या कोई सामुदायिक भवन की व्यवस्था हो।”

बारसोई पंचायत समिति सदस्य अनवारुल हक़ ने कहा कि आग एक घर से शुरू हुई और आधे घंटे के अंदर पूरा गांव इसकी चपेट में आ गया। एक मौत हुई है जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने मांग की कि जिन लोगों के घर जल चके हैं उन्हें सरकार एक कॉलोनी बनाकर नए घरों में बसाए।

एसडीएम ने दिया हर संभव सहायता देने का आश्वासन

घटना के बारे में बारसोई एसडीएम दीक्षित श्वेताम ने बताया कि पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता दी जाएगी। लोगों को रहने के लिए स्कूल तथा सरकारी भवन की मदद ली जा रही है। इसके साथ साथ खाने के लिए सूखा राशन तथा कम्युनिटी किचन का प्रबंध भी किया गया है।

आगे उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना क्षेत्र में न फैले इसके लिए सभी लोगों से अपील की जा रही है कि खाना पकाने के बाद चूल्हे पर एक बाल्टी पानी अवश्य डालें इससे आगलगी की घटना पर काबू किया जा सकता है।

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

मो. मिनारूल कटिहार के रहने वाले हैं। बारसोई की सभी ख़बरों पर नजर रखते हैं।

Related News

किशनगंज: डेरामरी अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में बनेगा 1.7 करोड़ का फुट ओवर ब्रिज

IMPACT: ₹1117.01 करोड़ की लागत से बनेगी किशनगंज-बहादुरगंज 4-लेन सड़क

पूर्णिया हवाई अड्डे पर अंतरिम टर्मिनल भवन निर्माण के लिए दोबारा निविदा जारी

किशनगंज में बराज और कन्या आवासीय विद्यालय का होगा निर्माण, पूर्णिया और सहरसा में भी बनेंगे आवासीय विद्यालय

पूर्णिया एयरपोर्ट के अंतरिम टर्मिनल बिल्डिंग निर्माण के लिए इन तीन कंपनियों ने भरा टेंडर

कटिहार, पूर्णिया व किशनगंज में बनेंगे 8 नए पावर सबस्टेशन

पूर्णिया एयरपोर्ट: गोआसी से चुनापुर तक बनेगा फोरलेन पथ, 14.86 करोड़ की मंजूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

दशकों के इंतज़ार के बाद बन रही रोड, अब अनियमितता से परेशान ग्रामीण

बिहार में सिर्फ कागज़ों पर चल रहे शिक्षा सेवक और तालीमी मरकज़ केंद्र?

दशकों से एक पुराने टूटे पुल के निर्माण की राह तकता किशनगंज का गाँव

क्या पूर्णिया के गाँव में मुसलमानों ने हिन्दू गाँव का रास्ता रोका?

बिहार में जीवित पेंशनधारियों को मृत बता कर पेंशन रोका जा रहा है?