भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को बिहार के अररिया में विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन भ्रष्टाचारियों का एक ऐसा कुनबा है, जिसमें आधे लोग बेल पर बाहर हैं और आधे लोग जेल में हैं।
अररिया के पलासी में धरमगंज मेला ग्राउंड में जेपी नड्डा ने एनडीए प्रत्याशी प्रदीप सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया।
कार्यक्रम में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, बिहार सरकार में मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल, सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल, नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव, फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी और भाजपा जिला अध्यक्ष अदित्यनारायन झा मौजूद थे।
‘कांग्रेस ने जमकर भ्रष्टाचार किया’
कांग्रेस पर बोलते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने धरती, आकाश और पाताल तीनों लोकों में घोटाला किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ-साथ पूरा इंडिया गठबंधन ने भी जमकर घोटाला और भ्रष्टाचार किया है।
आप बताइये कांग्रेस पार्टी ने कोयला घोटाला किया कि नहीं? इन कांग्रेसियों ने पनडुब्बी घोटाला किया कि नहीं? हेलीकॉप्ट घोटाला किया कि नहीं? टूजी घोटाला किया कि नहीं? कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाला किया कि नहीं? ना अंतरिक्ष छोड़ा, ना आसमान छोड़ा, ना समुद्र छोड़ा, ना पाताल छोड़ा, ना धरती छोड़ी। सभी लोकों में भ्रष्टाचार किया कांग्रेसियों ने।
Also Read Story
उन्होंने आगे कहा, “लालू ने चारा घोटाला और अलकतरा घोटाला किया कि नहीं? समाजवादी पार्टी ने गोमती रिवर फ्रंट घोटाला किया कि नहीं? लैपटॉप घोटाला किया कि नहीं? अनाज का घोटाला किया कि नहीं? ममता के मंत्रियों ने टीचर भर्ती घोटाला और बालू घोटाला किया कि नहीं? साउथ में स्टालिन के मंत्रियों ने घोटाला किया कि नहीं? अरविंद केजरीवाल ने शराब घोटाला किया कि नहीं?”
‘इंडिया’ गठबंधन को बताया भ्रष्टाचारियों का कुनबा
अपने भाषण में जेपी नड्डा ने लालू परिवार समेत पूरे विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजद का मतलब रिश्वतखोरी, जंगलराज, दलदल है और ‘इंडी’ गठबंधन घमंडिया गठबंधन और भ्रष्टाचारियों का कुनबा है।
“आप एक बात बताओ सोनिया गांधी बेल पर हैं कि नहीं हैं? ज़मानत पर हैं कि नहीं हैं? राहुल गांधी ज़मानत पर हैं कि नहीं हैं? लालू प्रसाद ज़मानत पर हैं कि नहीं हैं? आप बताइये ममता बनर्जी के मंत्री ज़मानत पर हैं कि नहीं हैं? टीएमसी के मंत्री ज़मानत पर हैं कि नहीं हैं?,” उन्होंने कहा।
उन्होंने आगे कहा, “आप बताइये अरविंद केजरीवाल जेल में हैं कि नहीं हैं। मनीष सिसोदिया जेल में हैं कि नहीं हैं? सत्येंद्र जैन जेल में हैं कि नहीं हैं? आज़म ख़ान जेल में हैं कि नहीं हैं? डीएमके के मंत्री जेल में हैं कि नहीं हैं? यह ऐसा कुनबा है, जिसमें आधे बेल पर हैं, आधे जेल में हैं।”
‘इंडिया गठबंधन राम विरोधी है’
जेपी नड्डा ने अररिया के आंचलिक कथाकार फणीश्वरनाथ रेणु को भी याद किया। कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इस पार्टी ने देश के टुकड़े टुकड़े करने वाले गैंग के कन्हैया कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने इंडिया गठबंधन को ‘राम विरोधी’ और ‘देश विरोधी’ बताया।
उन्होंने कहा कि इन लोगों को राम मंदिर से परेशानी थी, लेकिन, आज प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर बना कर ऐतिहासिक कार्य किया है।
“नरेंद्र मोदी 10 साल से देश की सेवा कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य, गरीब कल्याण और सुशासन का है। वहीं, दूसरी ओर राजद और कांग्रेस हैं, जो परिवार कल्याण और कुशासन की ओर देश को ले जाएंगे… नरेंद्र मोदी ने देश के आम जनों की सेवा की है,” उन्होंने कहा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।