कमर में बढ़ते दर्द को लेकर सोमवार देर शाम बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना स्थित इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (IGIMS) में MRI जांच करवायी। उनकी रीढ़ की हड्डी (स्पाइनल सेग्मेंट) में निरंतर 10 दिनों से दर्द है, जो पिछले 4 दिनों में असहनीय हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, तीसरे चरण के चुनाव तक वो 109 सभाएं कर चुके हैं। अभी वह दर्द निवारक दवाएँ और इंजेक्शन लेकर चुनाव प्रचार करने जाते हैं। शाम होते-होते तीसरी-चौथी सभा के बाद यह दर्द अधिक बढ़ जाता है।
Also Read Story
अररिया में आई थी कमर में मोच
दरअसल, तेजस्वी यादव शुक्रवार को अररिया के फारबिसगंज स्थित सिमराहा मध्य विद्यालय के मैदान में राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम के पक्ष में सभा करने पहुंचे थे।
हेलिकॉप्टर से उतरने के क्रम में उनकी कमर में मोच आ गयी थी। इसी कारण वह मंच पर ज्यादा देर खड़े रहकर भाषण भी नहीं दे पाए थे।
मंच पर भाषण देने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। कार्यकर्ताओं ने सहारा देकर उन्हें मंच से उतारा था। शुक्रवार के बाद से तेजस्वी यादव अपने सभी सभा में कार्यकर्ताओं के सहारे ही मंच पर पहुंचे। कई जगहों पर तो उन्होंने बैठ कर ही भाषण दिया।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।