Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

BPSC TRE-3 के प्रश्न-पत्र लीक मामले का ख़ुलासा, गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

ईओयू ने प्रेस रिलीज़ जारी कर बताया है कि डॉ. शिव, 2017 में हुए नीट यूजी (NEET-UG) परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक का भी अभियुक्त रहा है। इस संदर्भ में पत्रकार नगर थाने में केस दर्ज है। पटना निवासी शुभम मंडल उर्फ शिवम मंडल के साथ मिलकर डॉ. शिव कई महत्वपूर्ण सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक/फर्जीवाड़ा के काण्डों को अंजाम देता आ रहा है।

Nawazish Purnea Reported By Nawazish Alam |
Published On :
bpsc tre 3 question paper leak case exposed by eou

बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा (BPSC TRE-3) के प्रश्न पत्र लीक मामले का ख़ुलासा करते हुए गिरोह के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है। मास्टरमाइंड की पहचान डॉ. शिव कुमार उर्फ शिव उर्फ बिट्टू के रूप में हुई है।


ईओयू ने प्रेस रिलीज़ जारी कर बताया है कि डॉ. शिव, 2017 में हुए नीट यूजी (NEET-UG) परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक का भी अभियुक्त रहा है। इस संदर्भ में पत्रकार नगर थाने में केस दर्ज है। पटना निवासी शुभम मंडल उर्फ शिवम मंडल के साथ मिलकर डॉ. शिव कई महत्वपूर्ण सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक/फर्जीवाड़ा के काण्डों को अंजाम देता आ रहा है।

इसी वर्ष उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक काण्ड में भी इन दोनो की संलिप्तता सामने आई है। इस अंतराज्यीय गिरोह के तार उत्तर प्रदेश, झारखण्ड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, बिहार के अलावा कई अन्य राज्यों से भी जुड़ें हैं।


15 मार्च को हुई थी परीक्षा

उल्लेखनीय है कि 15 मार्च को आयोजित बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण (TRE-3) के पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई द्वारा गठित विशेष टीम ने जांच के क्रम में 14 मार्च को पटना और 15 मार्च को पड़ोसी राज्य झारखंड के हजारीबाग में छापेमारी की थी, जिसमें पेपर लीक से संबंधित अभियुक्तों और अभ्यर्थियों सहित कुल 266 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी।

बताते चलें कि इतनी बड़ी संख्या में अभियुक्तों और शिक्षक अभ्यर्थियों की गिरफ़्तारी के बाद बिहार लोक सेवा आयोग ने 15 मार्च को हुई परीक्षा को रद्द कर दिया था।

Also Read Story

बहादुरगंज का ‘साइको पुलिसवाला’, क्रूरता के कई मामले आये सामने

सामान्य मृत्यु में भी पंचायत प्रतिनिधियों को मिलेगा 5 लाख, मासिक भत्ते में भी वृद्धि

गवाही के लिए 22 बार तारीख मिलने पर भी नहीं पहुंचे आईओ, गिरफ्तारी का आदेश

बिहार सरकार में IAS अधिकारियों के तबादले, कई प्रमंडलीय आयुक्त और डीएम बदले

भारत-पाक तनाव के बीच पूर्णिया में मुख्यमंत्री की सुरक्षा बलों के साथ बैठक

हाईकोर्ट बनाम पुलिस: एएसपी पर कार्रवाई का आदेश, पहले भी अफसरों पर गिरी गाज

विधवा को मृत बता पेंशन रोका, खुद को जिंदा बताने के लिए दफ्तरों के काट रही चक्कर

4 महीनों में बनकर तैयार होगा पूर्णिया एयरपोर्ट का अंतरिम टर्मिनल, टेंडर जारी

किशनगंज: पोठिया में जर्जर भवन गिराने को लेकर संवेदक और बीडीओ के बीच मतभेद का क्या है पूरा मामला?

आर्थिक अपराध इकाई ने इस संदर्भ में आईपीसी की धाराओं 40, 467, 468, 471 तथा 120(B), बिहार परीक्षा नियंत्रण अधिनियम-1981 की धाराओं 3 तथा 10 और आईटी एक्ट-2000 की धारा 66 के तहत मुक़दमा दर्ज कर जांच कर रही थी।

काण्ड के त्वरित अनुसंधान और इसमें शामिल सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये ईओयू के अपर पुलिस महानिदेशक और उप-महानिरीक्षक के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसका नेतृत्व ईओयू के साईबर व अभियान डिवीज़न के पुलिस अधीक्षक कर रहे थे।

विशेष टीम ने गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ, ज़ब्त सामान, तकनीकी और वैज्ञानिक विश्लेषण के क्रम में पाया कि घटना का मास्टरमाइंड डॉ. शिव कुमार उर्फ शिव उर्फ बिट्टू के गिरोह ने प्रश्नपत्र लीक काण्ड को अंजाम दिया है। इसके बाद ईओयू के साइबर व अभियान डिवीज़न के पुलिस अधीक्षक ने कई टीमों को इनकी गिरफ्तारी के लिये निर्देशित किया था।

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

नवाजिश आलम को बिहार की राजनीति, शिक्षा जगत और इतिहास से संबधित खबरों में गहरी रूचि है। वह बिहार के रहने वाले हैं। उन्होंने नई दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया के मास कम्यूनिकेशन तथा रिसर्च सेंटर से मास्टर्स इन कंवर्ज़ेन्ट जर्नलिज़्म और जामिया मिल्लिया से ही बैचलर इन मास मीडिया की पढ़ाई की है।

Related News

पूर्णिया IG लाण्डे का तबादला, राकेश राठी को मिली पूर्णिया क्षेत्र की ज़िम्मेदारी

कुल 1261 करोड़ रुपये से 36 महीनों में बन जाऐगा दरभंगा AIIMS

बिहार में फर्ज़ी दस्तावेज़ों से म्यूटेशन का गोरखधंधा चरम पर

पूर्णिया एयरपोर्ट पर अंतरिम टर्मिनल बनाकर जल्द शुरू हो उड़ान सेवा, मंत्री से मिलकर बोले जदयू सांसद संजय झा

सहरसा में CM नीतीश के कार्यक्रम के बाद मछलियों की लूट, बायोफ्लोक से मछलियां लेकर भागे लोग

IPS शिवदीप लांडे ने दिया इस्तीफा, लिखा, “बिहार में ही रहूँगा, यही मेरी कर्मभूमि रहेगी”

बिहार में 29 IPS ट्रांसफर, कटिहार, पूर्णिया सहित कई जिलों के SP बदले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

डायन बता पांच लोगों को ज़िंदा जलाने वाला पूर्णिया का गांव अंधविश्वास के दलदल से कब निकल पाएगा?

हिरासत में मौतों का केंद्र अररिया! फिर एक मौत, उठने लगे सवाल

बहादुरगंज का ‘साइको पुलिसवाला’, क्रूरता के कई मामले आये सामने

बिहार में नदी कटाव के साए ज़िंदगियाँ और जगती उम्मीदें

सहरसा में कोसी से सटे दर्जनों गांवों पर मंडराया बाढ़-कटाव का खतरा