बिहार के कटिहार में डेढ़ वर्ष के एक बच्चे को बेचने का मामला सामने आया है। कटिहार के कोढ़ा प्रखंड में गुरुवार को एक बच्चे को तीन महिलाओं ने चुराकर एक दूसरी महिला को एक लाख रुपये के एवज़ में बेच दिया। पुलिस को शिकायत मिलने पर बच्चे की तलाश शुरू की गई और बच्चे को प्रभावती देवी नामक एक महिला के पास से बरामद किया गया।
एसडीपीओ धर्मेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि गुरुवार 16 मई को कोढ़ा प्रखंड से बच्चे की गुमशुदगी की सूचना मिली। बच्चे की मां बेबी खातून अपने बेटे को बैठाकर आधार कार्ड बनवाने के लिए लाइन में लगी हुई थी। लाइन में काफी देर हो गई। जब महिला लौट कर आई तो बच्चा लापता था। बेबी खातून के साथ जो महिलाएं आई थीं वे भी बच्चे के साथ गायब थीं।
पुलिस ने तीनों महिलाओं को ढूंढ़कर उनसे पूछताछ की जिसमें उन्होंने बच्चे को बेचने की बात कबूल की। तीनों महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उनकी पहचान जरीना खातून, सोहागी खातून, मनवारा खातून के तौर पर हुई। बच्चा बेचने पर इन महिलाओं ने प्रभावती देवी से जो एक लाख रुपये लिए थे पुलिस ने वो पैसे इनके घर से बरामद किये हैं।
बच्चे की मां बेबी खातून ने बताया कि आधार कार्ड की लाइन में देर हो गई थी, जब वह वापस लौटी तो बच्चा गायब था। उनके साथ आई जरीना, सोहागी और मनवारा भी गायब थीं। यह तीनो महिलाएं बेबी के ही गांव की रहने वाली हैं।
पुलिस ने प्रभावती के घर से बच्चे को सही सलामत बरामद कर उसकी मां के हवाले कर दिया और प्रभावती देवी को गिरफ्तार कर कोढ़ा थाने लाया गया। प्रभावती ने बताया कि उसकी दो बेटियां हैं और उसे एक बेटे की चाहत थी इसके लिए जरीना खातून ने उससे एक लाख रुपये की मांग की थी।
Also Read Story
प्रभावती ने कहा, “हम जरीना को एक लाख रुपया दिए और वह हमको बेटा दी। सोचे थे एक बेटा पोसेंगे, मेरी दो बेटी है। मेरी शादी 20 साल पहले हुई थी। गैर कानूनी है या नहीं इतना पता नहीं था। हम सोचे कि बच्चा दे रही है पैसा ले रही है तो दे देते हैं।”
एसडीपीओ धर्मेंद्र कुमार ने इस मामले को मानव तस्करी का बड़ा अपराध बताते हुए कहा कि गिरफ्तार महिलाओं से पूछताछ जारी है। ये महिलाएं किसी बड़े मानव तस्करी रैकेट का हिस्सा हैं या नहीं, पुलिस इसका अनुसंधान कर रही है। फिलहाल कोढ़ा थानाध्यक्ष ने मामला दर्ज कर लिया और इसपर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।