बिहार लोक सेवा आयोग ने प्रधानाध्यापक पदों पर नियुक्ति के लिये एक बार फिर चुनिन्दा अभ्यर्थियों को आवेदन करने का अवसर दिया है। आयोग ने अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौक़ा दिया है।
दरअसल, कार्मिक व प्रशासनिक सुधार विभाग के पत्र के अनुसार, आयोग ने प्रधानाध्यपक पदों की अधिकतम आयु सीमा में मिलने वाली छूट 1 अगस्त 2022 से 1 अगस्त 2023 तक दी थी।
Also Read Story
इस तिथि तक छूट पाने वाले शिक्षक अभ्यर्थी 11-16 मई के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थियों के लिये ऑनलाइन आवेदन से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश आयोग ने अपने आधिकारिक वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध करा दिया है।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिये अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद अभ्यर्थी ‘अप्लाई ऑनलाइन’ टैब पर क्लिक कर आवेदन भर सकते हैं।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।