बिहार की अररिया लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल उम्मीदवार शाहनवाज़ ने दावा किया है कि अरिरया लोकसभा सीट इस बार इतिहास रचने जा रही है, क्योंकि, महागठबंधन को सभी वर्गों और समुदायों का अपार समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि लोग महागठबंधन पर भरोसा जता रहे हैं और 17 महीने के कार्यकाल में तेजस्वी यादव ने जो कर दिखाया है, इस वजह से लोग उनके साथ खड़े हैं।
मालूम हो कि अररिया सीट पर शाहनवाज़ का मुक़ाबला भारतीय जनता पार्टी के प्रदीप कुमार सिंह से हो रहा है। प्रदीप सिंह ने 2019 के लोकसभा चुनाव में शाहनवाज़ के बड़े भाई सरफ़राज़ आलम को हराया था। शाहनवाज़ वर्तमान में जोकीहाट से विधायक हैं।
Also Read Story
राजद ने इस बार सरफ़राज़ आलम का टिकट काट कर शाहनवाज़ को दिया है। इस बात को लेकर सरफ़राज़ आलम के समर्थकों में नाराज़गी भी है। इसपर बात करते हुए शाहनवाज़ ने कहा कि किसी भी सीट पर प्रत्याशी कौन होगा, इस बात का फ़ैसला पार्टी करती है। उन्होंने कहा कि एक बार तय हो जाये कि कौन चुनाव लड़ेगा, उसके बाद किसी को नाराज़गी नहीं होनी चाहिये।
देखिये राजद प्रत्याशी शाहनवाज़ का पूरा इंटरव्यू
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।