Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

डेढ़ किलोमीटर जर्जर रेलवे स्टेशन रोड बना अररिया का प्रमुख चुनावी मुद्दा

टोटो चालक इजाबुल हक ने बताया कि सड़क पर गड्ढे की वजह से कई बार टोटो रिक्शा पलट जाती है, जिससे कई यात्री ज़ख़्मी भी हुए हैं, लेकिन उसके बावजूद ना तो प्रशासन और ना ही नेता लोग इस ओर ध्यान दे रहे हैं।

ved prakash Reported By Ved Prakash |
Published On :
one and a half kilometer dilapidated railway station road became the main election issue of araria

बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर 7 मई को मतदान होना है। सभी प्रत्याशी अररिया को विकासित करने का दावा कर रहे हैं। इन दावों के बीच अररिया रेलवे स्टेशन रोड एक बड़ा चुनावी मुद्दा बन गया है। राजद प्रत्याशी शाहनवाज़ भी अपने चुनावी घोषणा पत्र में इस सड़क के चौड़ीकरण और निर्माण की बात कर रहे हैं। सिटिंग सांसद प्रदीप सिंह भी कह चुके हैं कि यह सड़क जल्दी ही बनेगी। आपको बता दें कि अररिया रेलवे स्टेशन तक जाने वाली लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क पिछले कई दशकों से जर्जर हालत में है। सड़क से होकर गुज़रने वाले हजारों लोगों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ता है।


सड़क की मरम्मती की मांग को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन हो चुका है, लेकिन, हालात जस के तस हैं। पिछले साल दशहरा के समय सड़क के गड्डे को भरने के लिए मिट्टी और महीन गिट्टी डाले गये थे, पर इससे बहुत ज्यादा फायदा नहीं हुआ। इस सड़क पर जान जोखिम में डालकर यात्री रेलवे स्टेशन जाने को मजबूर हैं। प्रतिदिन छोटे-बड़े वाहनों का दुर्घटनाग्रस्त होना यहां आम बात हो गयी है। जब से बड़ी रेलवे लाइन बनी है, तब से लंबी दूरी की गाड़ियों पर सफर करने वाले यात्रियों की बड़ी संख्या इस रास्ते से होकर स्टेशन पहुंचती है।

इसी सड़क के बगल में कृषि विभाग, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, प्रखंड व अंचल कार्यालय, आंगनबाड़ी कार्यालय, प्रखंड स्तरीय शिक्षा कार्यालय, कृषि फार्म और कृषि विज्ञान केंद्र जैसे महत्वपूर्ण कार्यालय हैं। इतना ही नहीं इस सड़क पर अररिया प्रखंड और रानीगंज प्रखंड की दर्जनों पंचायतों के लोग रोजाना आवागमन करते हैं। आटो चालक शाकिब बताते हैं कि वे लोग बचपन से ही सड़क की खस्ता हालत को देख रहे हैं, लेकिन जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।


इस सड़क पर रोजाना टेंपो चलाने वाले वारिस ने बताया कि सड़क के बारे में कहा जाता है कि सड़क जल्दी ही बनेगी, लेकिन अब तक नहीं बनी है। उन्होंने कहा कि सड़क की खराब हालत की वजह से ऑटो रिक्शा जल्दी खराब हो जाती है, जिस कारण साल में चार-पांच बार गाड़ी की सर्विसिंग करानी पड़ती है।

वहीं, टोटो चालक इजाबुल हक ने बताया कि सड़क पर गड्ढे की वजह से कई बार टोटो रिक्शा पलट जाती है, जिससे कई यात्री ज़ख़्मी भी हुए हैं, लेकिन उसके बावजूद ना तो प्रशासन और ना ही नेता लोग इस ओर ध्यान दे रहे हैं।

Also Read Story

जदयू के कमजोर होने के दावे के बीच पार्टी कैसे बन गई किंगमेकर?

लोकसभा चुनाव 2024: किशनगंज में कैसे कांग्रेस ने फिर एक बार जदयू व AIMIM को दी पटखनी?

वायरल ऑडियो: क्या किशनगंज में भाजपा नेताओं ने अपना वोट कांग्रेस के तरफ ट्रांसफर कराया?

पप्पू यादव कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले, कांग्रेस को दिया अपना समर्थन

लोकसभा चुनाव 2024: पूर्णिया में दो बार के सांसद संतोष कुशवाहा को हराकर कैसे जीते पप्पू यादव?

लोकसभा चुनाव 2024: अररिया से क्यों हार गए राजद के शाहनवाज़?

हार के बाद उपेंद्र कुशवाहा बोले, पवन सिंह फैक्टर बना या बनाया गया सबको मालूम है

“कुछ लोगों ने साथ रह कर धोखा दिया”, किशनगंज से हार पर बोले जदयू प्रत्याशी मुजाहिद आलम

पूर्णिया: हार पर भावुक हुए संतोष कुशवाहा, कहा, “निश्चित तौर पर मेरी ही सेवा में कोई कमी रह गई”

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

अररिया में जन्मे वेद प्रकाश ने सर्वप्रथम दैनिक हिंदुस्तान कार्यालय में 2008 में फोटो भेजने का काम किया हालांकि उस वक्त पत्रकारिता से नहीं जुड़े थे। 2016 में डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में कदम रखा। सीमांचल में आने वाली बाढ़ की समस्या को लेकर मुखर रहे हैं।

Related News

लोकसभा चुनाव 2024 में जीते हैं सिर्फ 24 मुस्लिम सांसद, 14% आबादी की 4% हिस्सेदारी!

पूर्णिया सीट जीतकर तेजस्वी पर बरसे पप्पू यादव, कहा उनके अहंकार ने कोसी, मिथिला में हराया

कटिहार में जदयू प्रत्याशी ने अपने ही नेताओं पर फोड़ा हार का ठीकरा, कहा, “बहुत लोगों के मन में चुनाव लड़ने की इच्छा थी”

पूर्णिया से जीत के बाद बोले पप्पू यादव, “नीतीश कुमार भारत को बचाने के लिये इंडिया गठबंधन के साथ आएंगे”

Bhagalpur Lok Sabha Result 2024: 1,04,868 मतों से विजयी हुए अजय मंडल

Karakat Lok Sabha Result 2024: 1 लाख से अधिक वोट से जीते भाकपा (माले) के राजा राम सिंह

Nawada Lok Sabha Result 2024: भाजपा के विवेक ठाकुर जीते, 67670 वोटों से श्रवण कुमार को हराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

दशकों से एक पुराने टूटे पुल के निर्माण की राह तकता किशनगंज का गाँव

क्या पूर्णिया के गाँव में मुसलमानों ने हिन्दू गाँव का रास्ता रोका?

बिहार में जीवित पेंशनधारियों को मृत बता कर पेंशन रोका जा रहा है?

शादी, दहेज़ और हत्या: बिहार में बढ़ते दहेज उत्पीड़न की दर्दनाक हकीकत

किशनगंज: एक अदद सड़क को तरसती हजारों की आबादी