बिहार सरकार के राजस्व व भूमि सुधार मंत्री बनने पर एमएलसी डॉ दिलीप कुमार जायसवाल का पूर्णिया के भाजपा कार्यालय में रविवार को भव्य स्वागत हुआ। इस कार्यक्रम में सदर विधायक विजय खेमका समेत भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ताओं ने डॉ दिलीप जायसवाल को मंत्री पद मिलने पर बधाई दी।
इस मौके पर डॉ जायसवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह सेवा भाव से राजनीति में आए हैं और पैसा कमाना न उनकी चाहत है न जरूरत। विभाग के लोगों को स्पष्ट संदेश है कि भ्रष्टाचार मुक्त कार्य करें वरना अपना रास्ता अलग कर लें।
आगे उन्होंने कहा कि राजस्व व भूमि सुधार विभाग बहुत दिनों से बिहार के लिए चुनौती बना हुआ है। भू माफिया और अधिकारियों के बीच सांठगांठ के चलते ये विभाग भ्रष्टाचार की गिरफ्त में है जिससे आम लोग परेशान हैं।
“मैं एक ईमानदार छवि का आदमी हूँ। राजनीती में मैं सेवा की भावना से आया हूँ। पैसा कमाना न मेरी चाहत है न जरूरत। इसका असर पूरे विभाग पर पड़ने वाला है। भू माफिया और ऐसे अधिकारी जो जमीन विवाद को लटका कर रखते हैं, उन सभी को मैं आगाह करता हूँ कि अपनी शैली में वह सुधार ले आएं। कोई शिकायत आएगी तो वहां के पदाधिकारी और संबंधित कर्मचारी पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी,” डॉ जायसवाल बोले।
राजस्व व भूमि सुधार मंत्री ने यह भी कहा कि उनके मंत्री पद संभालते ही देश में आचार संहिता लगने से सीमाएं बंध गई हैं। जैसे ही यह खत्म होता है, पूरा बिहार देखेगा कि आपदा को अवसर में कैसे बदला जाता है।
वह कहते हैं, “पदाधिकारियों को बताऊंगा और माफियाओं को भी बताऊंगा कि कानून का राज कैसा होता है। आप आचार संहिता के बाद तीन महीने में देखेंगे कि बिहार का सबसे जटिल विभाग अपना काम ईमानदारी से करेगा और जो नहीं करेगा उसकी जगह जेल में होगी।”
मंत्री का वादा, बेघरों को जमीन देगा राजस्व विभाग
राजस्व व भूमि सुधार मंत्री ने आगे कहा, “इतिहास याद रखेगा कि एक ऐसे व्यक्ति को मंत्री बनाया गया था जिसके अंदर इच्छा शक्ति होने के कारण राजस्व विभाग में भी सुधार लाया जा सकता है। गरीब, भूमिहीन को जमीन देना है। यह सरकार की घोषणा है कि सभी भूमिहीन को, लाल कार्ड धारी को जमीन उपलब्ध कराई जाए लेकिन गरीब को जमीन देने का मामला भी लंबित है। आज भी बहुत से गरीब फुटपाथ पर रहने पर मजबूर हैं। ”
Also Read Story
उन्होंने अतिक्रमण के मामले में कहा कि आए दिन नगर परिषद, सरकार और न्यायालय अतिक्रमण हटाने का आदेश देते हैं लेकिन राजस्व विभाग इस बात की चिंता करेगा कि अगर कोई गरीब जमीन न होने के कारण अतिक्रमण कर जीवन यापित कर रहा है तो उनका पुनर्वास हो जाए, तभी अतिक्रमणकारियों को वहां से हटाया जाए।
आगे उन्होंने कहा, “यह मैं किसी व्यवसाय करने वाले के लिए नहीं कह रहा हूं। राजस्व विभाग इस बात की चिंता करेगी कि सभी भूमिहीन को जमीन और घर मिले।”
“बिहार में 40, देश में 400 सीट जीतेगा एनडीए”
आगामी लोकसभा चुनाव पर एमएलसी डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार में एनडीए गठबंधन के बीच सीट शेरिंग पर बात पूरी हो चुकी है। एक-दो दिनों में इससे जुड़ी जानकारी सबके सामने आ जाएगी और बिहार में 40 और देश भर में 400 से अधिक सीटों पर एनडीए की जीत होगी।
उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व का देश में अभी कोई और विकल्प नहीं है। कल तक भारत हाथ पसारने वाला देश हुआ करता था और आज मुट्ठी बांधने वाला देश है।
“हाथ पसारने वाला यानी कांग्रेस। हाथ पसारियेगा तो कांग्रेस हो जाएगा और मुट्ठी बांधने लीजिए तो कमल। हम 40 की 40 सीट जीतेंगे, हमारी तैयारी पूरी है। जब परिणाम आएगा जून में तो हम 40 में से 40 सीट जीतेंगे।”
वहीं, पशुपति पारस की एनडीए से नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने और अपनी पार्टी के अस्तित्व की लड़ाई लड़ते हैं। उनसे भी बातचीत कर हल निकाल लिया जाएगा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।