Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

“भू माफियाओं को बताऊंगा कानून का राज कैसा होता है” – बिहार राजस्व व भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल

राजस्व व भूमि सुधार मंत्री ने यह भी कहा कि उनके मंत्री पद संभालते ही देश में आचार संहिता लगने से सीमाएं बंध गई हैं। जैसे ही यह खत्म होता है, पूरा बिहार देखेगा कि आपदा को अवसर में कैसे बदला जाता है।

Syed Tahseen Ali is a reporter from Purnea district Reported By Syed Tahseen Ali |
Published On :
bihar revenue and land reforms minister dr. dilip jaiswal warns land mafia of stern action

बिहार सरकार के राजस्व व भूमि सुधार मंत्री बनने पर एमएलसी डॉ दिलीप कुमार जायसवाल का पूर्णिया के भाजपा कार्यालय में रविवार को भव्य स्वागत हुआ। इस कार्यक्रम में सदर विधायक विजय खेमका समेत भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ताओं ने डॉ दिलीप जायसवाल को मंत्री पद मिलने पर बधाई दी।


इस मौके पर डॉ जायसवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह सेवा भाव से राजनीति में आए हैं और पैसा कमाना न उनकी चाहत है न जरूरत। विभाग के लोगों को स्पष्ट संदेश है कि भ्रष्टाचार मुक्त कार्य करें वरना अपना रास्ता अलग कर लें।

आगे उन्होंने कहा कि राजस्व व भूमि सुधार विभाग बहुत दिनों से बिहार के लिए चुनौती बना हुआ है। भू माफिया और अधिकारियों के बीच सांठगांठ के चलते ये विभाग भ्रष्टाचार की गिरफ्त में है जिससे आम लोग परेशान हैं।


“मैं एक ईमानदार छवि का आदमी हूँ। राजनीती में मैं सेवा की भावना से आया हूँ। पैसा कमाना न मेरी चाहत है न जरूरत। इसका असर पूरे विभाग पर पड़ने वाला है। भू माफिया और ऐसे अधिकारी जो जमीन विवाद को लटका कर रखते हैं, उन सभी को मैं आगाह करता हूँ कि अपनी शैली में वह सुधार ले आएं। कोई शिकायत आएगी तो वहां के पदाधिकारी और संबंधित कर्मचारी पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी,” डॉ जायसवाल बोले।

राजस्व व भूमि सुधार मंत्री ने यह भी कहा कि उनके मंत्री पद संभालते ही देश में आचार संहिता लगने से सीमाएं बंध गई हैं। जैसे ही यह खत्म होता है, पूरा बिहार देखेगा कि आपदा को अवसर में कैसे बदला जाता है।

वह कहते हैं, “पदाधिकारियों को बताऊंगा और माफियाओं को भी बताऊंगा कि कानून का राज कैसा होता है। आप आचार संहिता के बाद तीन महीने में देखेंगे कि बिहार का सबसे जटिल विभाग अपना काम ईमानदारी से करेगा और जो नहीं करेगा उसकी जगह जेल में होगी।”

मंत्री का वादा, बेघरों को जमीन देगा राजस्व विभाग

राजस्व व भूमि सुधार मंत्री ने आगे कहा, “इतिहास याद रखेगा कि एक ऐसे व्यक्ति को मंत्री बनाया गया था जिसके अंदर इच्छा शक्ति होने के कारण राजस्व विभाग में भी सुधार लाया जा सकता है। गरीब, भूमिहीन को जमीन देना है। यह सरकार की घोषणा है कि सभी भूमिहीन को, लाल कार्ड धारी को जमीन उपलब्ध कराई जाए लेकिन गरीब को जमीन देने का मामला भी लंबित है। आज भी बहुत से गरीब फुटपाथ पर रहने पर मजबूर हैं। ”

Also Read Story

बिहार पर्यटन विभाग ने की रील मेकिंग प्रतियोगिता की घोषणा, 1 लाख मिलेगा इनाम

बिहार: सात निश्चय योजनाओं में अररिया जिला शीर्ष पर, मधुबनी सबसे पीछे

Bihar Land Survey: बिहार ज़मीन सर्वे की पूरी प्रक्रिया, घर बैठे करना होगा ये सब काम

कोरोना काल से अब तक बिहार में 16.37 लाख राशन कार्ड रद्द

वक़्फ़ संशोधन एक्ट-2024 लागू होने से क्या बदलेगा, क्यों हो रहा है इसका विरोध?

पंचायत के विकास कार्यों में टेंडर प्रक्रिया लाने का विरोध क्यों कर रहे त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधि

बिहार के लिए केंद्रीय बजट 2024 में महत्वपूर्ण घोषणाएँ

नीति आयोग के एसडीजी इंडेक्स में बिहार सबसे पिछड़ा राज्य, इन क्षेत्रों में सबसे ख़राब प्रदर्शन

ठाकुरगंज में बिजली व्यवस्था चरमराई, लोगों ने एनएच जाम कर किया प्रदर्शन

उन्होंने अतिक्रमण के मामले में कहा कि आए दिन नगर परिषद, सरकार और न्यायालय अतिक्रमण हटाने का आदेश देते हैं लेकिन राजस्व विभाग इस बात की चिंता करेगा कि अगर कोई गरीब जमीन न होने के कारण अतिक्रमण कर जीवन यापित कर रहा है तो उनका पुनर्वास हो जाए, तभी अतिक्रमणकारियों को वहां से हटाया जाए।

आगे उन्होंने कहा, “यह मैं किसी व्यवसाय करने वाले के लिए नहीं कह रहा हूं। राजस्व विभाग इस बात की चिंता करेगी कि सभी भूमिहीन को जमीन और घर मिले।”

“बिहार में 40, देश में 400 सीट जीतेगा एनडीए”

आगामी लोकसभा चुनाव पर एमएलसी डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार में एनडीए गठबंधन के बीच सीट शेरिंग पर बात पूरी हो चुकी है। एक-दो दिनों में इससे जुड़ी जानकारी सबके सामने आ जाएगी और बिहार में 40 और देश भर में 400 से अधिक सीटों पर एनडीए की जीत होगी।

उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व का देश में अभी कोई और विकल्प नहीं है। कल तक भारत हाथ पसारने वाला देश हुआ करता था और आज मुट्ठी बांधने वाला देश है।

“हाथ पसारने वाला यानी कांग्रेस। हाथ पसारियेगा तो कांग्रेस हो जाएगा और मुट्ठी बांधने लीजिए तो कमल। हम 40 की 40 सीट जीतेंगे, हमारी तैयारी पूरी है। जब परिणाम आएगा जून में तो हम 40 में से 40 सीट जीतेंगे।”

वहीं, पशुपति पारस की एनडीए से नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने और अपनी पार्टी के अस्तित्व की लड़ाई लड़ते हैं। उनसे भी बातचीत कर हल निकाल लिया जाएगा।

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

सैयद तहसीन अली को 10 साल की पत्रकारिता का अनुभव है। बीते 5 साल से पुर्णिया और आसपास के इलाकों की ख़बरें कर रहे हैं। तहसीन ने नई दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई की है।

Related News

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक समेत कई उच्च अधिकारियों का तबादला

किशनगंज: महीनों से बंद पड़ा है पंचायत भवन, ग्रामीण लौट रहे खाली हाथ

कटिहार: बारसोई प्रखंड मुख्यालय में बुनियादी सुविधाएं नहीं होने से लोग परेशान 

विभागीय रिमाइंडर के बाद भी डीसीएलआर सदर पूर्णिया दायर केस की जानकारी ऑनलाइन करने में पिछड़े

1992 बैच के आईएएस अधिकारी परमार रवि मनुभाई बने बीपीएससी के नये चेयरमैन

बिहार में बड़े स्तर पर बीडीओ का ट्रांसफर, मो. आसिफ बने किशनगंज के पोठिया प्रखंड के नये बीडीओ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

बिहार भू-सर्वे के बीच कैथी में लिखे दस्तावेजों को लेकर लोग परेशान

किशनगंज में लो वोल्टेज की समस्या से बेहाल ग्रामीण, नहीं मिल रही राहत

अप्रोच पथ नहीं होने से तीन साल से बेकार पड़ा है कटिहार का यह पुल

पैन से आधार लिंक नहीं कराना पड़ा महंगा, आयकर विभाग ने बैंक खातों से काटे लाखों रुपये

बालाकृष्णन आयोग: मुस्लिम ‘दलित’ जातियां क्यों कर रही SC में शामिल करने की मांग?