बिहार सरकार ने बड़े स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारियों (बीडीओ) का ट्रांसफर किया है। ग्रामीण विकास विभाग ने इसको लेकर अधिसूचना जारी की है। मो. आसिफ को किशनगंज ज़िले के पोठिया प्रखंड का नया बीडीओ बनाया गया है।
वहीं, राजकुमार चौधरी को पूर्णिया के बैसा प्रखंड का बीडीओ नियुक्त किया गया है। अमर कुमार मिश्रा को कटिहार के फलका ब्लॉक का बीडोओ मुक़र्रर किया गया है।
Also Read Story
इसी प्रकार, गुलज़ारी कुमार पंडित मधेपूरा जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड के बीडीओ, प्रभाकर कुमार सुपौल के किशनपूर तथा अभिनव भारती त्रिवेणीगंज प्रखंड के, मनोज कुमार मुर्मू मधुबनी के मधवापूर ब्लॉक के, संजीव कुमार भागलपूर के सुल्तानगंज ब्लॉक के प्रखंड विकास पदाधिकारी नियुक्त किये गये हैं।
वैसे अधिकारी जिनका कहीं पदस्थापन नहीं किया गया है, उनको विभाग में योगदान सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है। ट्रांसफर हुए अधिकारियों के मार्च माह का वेतन आदि का भुगतान नव पदस्थापित प्रखंड से किया जायेगा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।