बिहार सरकार के आदेशानुसार राज्य के 176 पुलिस आउटपोस्ट को थानों के रूप में उत्क्रमित करने की गृह विभाग की स्वीकृति मिल गई है।
इनमें कटिहार जिले के पांच पुलिस आउटपोस्ट भी शामिल हैं। कटिहार जिलान्तर्गत सालमारी, तेलता, पोठिया, कचना और रोशना ओपी को थाने का दर्जा दिया गया है।
Also Read Story
गौरतलब है कि इन में कुछ ओपी भौगोलिक दृष्टिकोण से काफ़ी अहम हैं। बलरामपुर प्रखंड के तेलता ओपी, बारसोई प्रखंड के कचना ओपी और प्राणपुर के रोशना ओपी बिहार बंगाल की अंतर्राज्य सीमा से सटे हैं। आए दिन बंगाल से बिहार में शराब तस्करी और बाकी खबरें आती रहती हैं, जिस पर लगाम लगाना अब आसान हो जाएगा।
बिहार पुलिस के आधिकारिक फेसबुक पेज के मुताबिक उत्क्रमित ओपी अब थानों के रूप में स्वतंत्र तरीके से कार्य करेंगे। एफआईआर पंजीकृत करने में आसानी होगी। इसके अलावा आपराधिक गतिविधियों के नियंत्रण तथा विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने में भी मदद मिलेगी।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।