पुलिस की गाड़ी का प्रयोग कर रील बनाने के मामले में दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला बिहार के अररिया जिले का है जहां दो युवकों ने रील बनाने के लिए पुलिस के वाहन का प्रयोग किया और वो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में लाल शर्ट पहना एक युवक अररिया पुलिस की गाड़ी पर बैठता है और फिर गाड़ी से उतर कर एक भोजपुरी गाने पर लिप्सिंग करता दिखता है।
वीडियो वायरल होने के बाद अररिया पुलिस एक्शन मोड में आई और कुछ ही घंटों के अंदर रील बनाने वाले दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। अररिया हेडक्वार्टर डीएसपी फखरे आलम ने बताया कि बीते 4 अप्रैल को अज्ञात 2 लड़कों ने अररिया पुलिस के वाहन का दुरुपयोग करते हुए भोजपुरी गाने पर रील बनाया और इंट्राग्राम व यूट्यूब पर वीडियो वारयल कर अररिया पुलिस की छवि को धुमिल करने का प्रयास किया।
Also Read Story
पुलिस को वीडियो की सूचना मिलने के बाद पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में तकनीकी शाखा और मीडिया सेल की टीम के साथ डीआईओ दल, आरएस थानाध्यक्ष और बोसी थानाध्यक्ष की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने छापेमारी कर वीडियो बनाने वाले दो लड़कों को गिरफ्तार किया।
डीएसपी फखरे आलम ने आगे बताया कि गिरफ्तार युवकों की पहचान 20 वर्षीय अमर कुमार सिंह और 28 वर्षीय रवि कुमार सिंह के रूप में हुई है। दोनों डोरियारी वार्ड नंबर 7, थाना बौसी के रहनेवाले हैं। अभियुक्तों के पास से रील बनाने में उपयोग होने वाले दो मोबाइल फ़ोन ज़ब्त किए गए हैं। दोनों अभियुक्तों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसके तहत आगे कार्रवाई की जायेगी।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।