कटिहार जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जयजला गांव में हुई डकैती की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। साथ ही इसमें लिप्त चार अपराधियों को तीन देसी कट्टा, एक पिस्टल, दो बम व लूटे गये अन्य समान के साथ गिरफ्तार किया है।
गौरतलब हो कि बीते 8 मार्च की रात लगभग 12 बजे आजम नगर के जयजला गांव के निवासी हाजी जरदीश के घर पर करीब दो दर्जन से अधिक अज्ञात डकैतों ने हथियार, गैस कटर, सिलेंडर से लैस होकर लूटपाट की थी। डकैतों ने घर के कमरों में रखी अलमारी, ट्रक, बक्सा इत्यादि को खोल-तोड़ कर सोने चांदी के जेवरात और नकदी लूट ली थी।
Also Read Story
इस दौरान दहशत फैलाने के लिए डकैतों ने कई राउंड फायरिंग और आधा दर्जन से ज्यादा बम फोड़े थे। घटना के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल था।
घटना के 72 घंटे के अंदर कटिहार पुलिस ने मामले का उद्भेदन कर लिया। कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी व लूटे गये सामान की बरामदगी हेतु बारसोई केअनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने कांड में संलिप्त चार अपराधियों को हथियार और कांड में लूटे गये चांदी के आभूषण व 20,600 रुपये के साथ गिरफ्तार किया है।
अंधविश्वास और सोने के घड़े के लालच में हुई थी डकैती
अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद घटना का कारण जानकर पुलिस भी हैरान रह गयी। दरअसल जिस घर में डकैती हुई उसके बारे में गांव में यह अफवाह थी कि उस घर में जिन्नात ने सोने का घड़ा रखा हुआ है। इसी सोने के घड़े को हासिल करने के लिए दो दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था।
इसी अफवाह और अंधविश्वास के कारण उसी गांव के ही एक डीलर मो. अकील ने बाहर से अपराधियों को बुलाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया। इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि साइंटिफिक तौर पर ऐसा तो नहीं होता है लेकिन इसी अंधविश्वास के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है। आगे उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।