बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की शिक्षा विभाग से छुट्टी हो गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, बिहार सरकार ने केके पाठक के सेंट्रल डेप्यूटेशन पर भेजे जाने संबंधी अनुरोध को स्वीकार कर लिया है।
मालूम हो कि केके पाठक ने जून 2023 में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का पदभार संभाला था।
Also Read Story
वह बिहार विधानसभा में विपक्षी विधायक स्कूल की टाइमिंग को लेकर लगातार केके पाठक पर सवाल उठा रहे थे। विधायकों का कहना था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा के बाद भी केके पाठक स्कूल में पठन-पाठन के समय को बदलने के लिये तैयार नहीं हैं।
उल्लेखनीय है कि केके पाठक के कई फैसलों पर राज्य के शिक्षकों ने विरोध जताया था। चाहे वो स्कूलों में छुट्टियों की कटौती हो, स्कूल का टाइम टेबल हो या फिर सक्षमता परीक्षा में फेल होने पर नौकरी से बर्खास्त करना हो।
केके पाठक के कार्यकाल में स्कूलों का लगातार निरीक्षण हुआ। इस बीच स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति काफी बढ़ी। साथ ही उनके कार्यकाल में ‘मिशन दक्ष’ की शुरुआत हुई, जिसमें कमजोर बच्चों को पढ़ाने की अलग से व्यवस्था की गई।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।