कटिहार के पूर्व सांसद व वरिष्ठ कांग्रेस नेता तारिक अनवर मंगलवार को दिल्ली में प्रशांत किशोर की टीम द्वारा आयोजित एक इफ़्तार पार्टी में शामिल हुए। इस इफ़्तार पार्टी के निमंत्रण वाले पोस्टर में बड़े शब्दों में लिखा था, ‘जम्हूरियत में क़यादत की ज़रूरत’, साथ ही पोस्टर में प्रशांत किशोर की तस्वीर लगी थी।
कार्यक्रम में पहुंचे तारिक अनवर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा हालात में अल्पसंख्यक आबादी आज फिक्रमंद है। एक सभ्य समाज की पहचान इस बात से होती है कि उनके बीच जो अल्पसंख्यक लोग रहते हैं उनके साथ किस तरह का बर्ताव किया जाता है। देश के हालात दिन प्रति दिन बदतर हो रहे हैं जिसमें मुस्लिम समाज को मुख्यधारा से बाहर करने की साज़िश हो रही है।
“हम सब लोगों को बहुत गहराई से सोचने की ज़रूरत है और मुझे उम्मीद है कि प्रशांत किशोर जैसे लोग हैं जो हमें सही राह दिखाएंगे कि कैसे इस मुल्क की सबसे बड़ी अल्पसंख्यक आबादी के साथ भेदभाव हो रहा है, उन सब को देखते हुए मुल्क में सबको सही मायनों में साथ लेकर चलने की कैसे कोशिश हो सकती है। इस तरह की बैठक होती रहनी चाहिए। एक सियासी शऊर पैदा करने की जरूरत है हमारे लोगों के बीच में,” तारिक अनवर ने कहा।
क्या बोले तारिक अनवर?
इस पर हमने पूर्व कटिहार सांसद तारिक अनवर से फ़ोन पर बात की। उन्होंने कहा कि यह इफ़्तार पार्टी प्रशांत किशोर के जन सुराज का कार्यक्रम नहीं था बल्कि स्थानीय लोगों ने इसका इंतज़ाम किया था। कांग्रेस से अलग होने वाली अटकलों को उन्होंने गलत बताया और कहा कि कटिहार से वह चुनाव लड़ेंगे या नहीं इस बारे में बुधवार तक सबको पता चल जाएगा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।