बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पिछले छह महीने से कैंसर से पीड़ित हैं इसलिये वह इस लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए कोई काम नहीं कर पाएंगे और ना ही किसी उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार कर पाएंगे।
भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने बुधवार को इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए सार्वजनिक की। उन्होंने लिखा, “पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं। अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है। लोकसभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा। प्रधानमंत्री को सब कुछ बता दिया है। देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित।”
पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूँ । अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है । लोक सभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊँगा ।
PM को सब कुछ बता दिया है ।
देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित |
— Sushil Kumar Modi (मोदी का परिवार ) (@SushilModi) April 3, 2024
Also Read Story
चार सदनों के रह चुके हैं सदस्य
सुशील मोदी भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता हैं। वह लोकसभा, राज्यसभा, बिहार विधानसभा और विधान परिषद के सदस्य रह चुके हैं। वह बिहार के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री भी रहे।
1990-2004 तक वह लगातार तीन बार विधायक रहे। इस दौरान, वह बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी बने। 2004 में वह भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गये।
नवंबर 2005 से जून 2013 और जुलाई 2017 से नवंबर 2020 तक सुशील मोदी बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री रहे।
2006-2020 तक लगातार (तीन टर्म) सुशील मोदी ने बिहार विधान परिषद के सदस्य के तौर पर अपनी सेवाएं दीं। वहीं, जून 2013 से जुलाई 2017 के बीच सुशील मोदी बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष रहे।
दिसंबर 2020 में सुशील मोदी राज्यसभा सदस्य के तौर पर निर्वाचित हुए थे। उनका कार्यकाल कल ही (2 अप्रैल को) खत्म हुआ है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।