Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

पूर्णिया में अपेंडिक्स के ऑपरेशन की जगह से निकलने लगा मल मूत्र

पूर्णिया के एक निजी नर्सिंग होम में डॉक्टर की लापरवाही का एक हैरतअंगेज़ मामला सामने आया है। डॉक्टर ने अपेंडिक्स का ऑपरेशन किया जिसके बाद मरीज को ऑपरेशन की जगह से ही शौच होने लगा। 

Syed Tahseen Ali is a reporter from Purnea district Reported By Syed Tahseen Ali |
Published On :

पूर्णिया के एक निजी नर्सिंग होम में डॉक्टर की लापरवाही का एक हैरतअंगेज़ मामला सामने आया है। डॉक्टर ने अपेंडिक्स का ऑपरेशन किया जिसके बाद मरीज को ऑपरेशन की जगह से ही शौच होने लगा।


मामला पूर्णिया के लाइन बाजार स्थित सलोनी नर्सिंग होम का है, जहां इलाज के दौरान लापरवाही को लेकर फिलहाल हंगामा बरपा है।

Also Read Story

पूर्णिया: डायन बताकर आदिवासी परिवार के 5 लोगों की हत्या, 3 गिरफ्तार

हिरासत में मौतों का केंद्र अररिया! फिर एक मौत, उठने लगे सवाल

बहादुरगंज का ‘साइको पुलिसवाला’, क्रूरता के कई मामले आये सामने

‘4 घंटे PMCH में भटके, ऑक्सीजन के लिए पैसा मांगा’ – मृत दलित रेप पीड़िता के परिजन

गवाही के लिए 22 बार तारीख मिलने पर भी नहीं पहुंचे आईओ, गिरफ्तारी का आदेश

मुस्लिम युवक की टोपी उछाली, हत्या की, पुलिस ने कहा – मामला हेट क्राइम का नहीं

दिल्ली पुलिस ने किशनगंज के युवक को बांग्लादेशी होने के शक में हिरासत में लिया

बिहार के औरंगाबाद में बेटे की चाहत में बुजुर्ग की नरबलि!

अररिया: पुलिस मुठभेड़ में तनिष्क लूटकांड का आरोपी चुनमुन झा की मौत

सुपौल ज़िले के छातापुर के चकला गांव के रहने वाले मोहम्मद इसराइल की 35 वर्षीय पत्नी बीबी आमना खातून के पेट में अचानक दर्द होने लगा। जिसके बाद उन्हें उसे 22 अगस्त को सलोनी नर्सिंग होम में डॉक्टर पीसी झा के पास दिखाने लाया गया।


डॉक्टर ने जायजा लेने के बाद उन्हें अपेंडिक्स बताया और जल्द से जल्द ऑपरेशन के लिए कहा। डॉक्टर के कहने पर अगले ही दिन यानी 23 अगस्त को आमना खातून का अपेंडिक्स का ऑपरेशन कर दिया गया।

पीड़ित के पति मोहम्मद इसराइल ने बताया कि एक सप्ताह बाद मरीज को डिस्चार्ज कर वह घर ले गए। लेकिन घर पहुंच कर मरीज को ऑपरेशन की जगह से पस और मल मूत्र निकलने लगा, इसी कारण तीन सितंबर को मरीज को दोबारा डॉक्टर के पास ले गए। डॉक्टर ने तसल्ली देते हुए कह दिया की चिंता की कोई बात नहीं है सब ठीक हो जाएगा।

मोहम्मद इसराइल ने आगे बताया कि मरीज के घर जाने पर समस्या वैसी की वैसी बनी रही। गुरुवार को फिर से डॉक्टर के पास ले गए तो इस बार डॉक्टर ने मरीज की ड्रेसिंग कर दी। लेकिन कुछ देर बाद कंपाउंडर ने आकर कहा कि आपकी मैरिज का इलाज यहां नहीं हो सकता है इसलिए इनको रेफर कर दिया गया है, इसीलिए इनका हायर सेंटर में पटना या फिर कहीं और लेकर चले जाइए।

इस पूरे मामले के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा साथ ही नर्सिंग होम में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। हालात को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को बुला लिया, जिसके बाद पुलिस ने मामले को शांत कराया।

परिजनों का आरोप है कि बगैर निबंध के चल रहे इस अस्पताल में डॉक्टर द्वारा घोर लापरवाही की गई है। जिसके कारण उनके मरीज की हालत अब नाजुक हो गई है।

वहीं इस मामले में नर्सिंग होम के मैनेजर ललित कुमार का कहना है कि ऐसा डॉक्टर की गलती से हो ही नहीं सकता है, यह केवल एक संजोग है जो की बहुत ही कम लोगों के साथ होता है। वह कहते हैं कि यह घाव धीरे-धीरे खुद ही ठीक हो जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम मरीज को डेढ़ महीने बाद देख सकते हैं लेकिन इस डेढ़ महीने में जो भी हो उसकी जिम्मेदारी नहीं लेंगे। नर्सिंग होम के निबंधित ना होने के सवाल पर वह मीडिया से झुंझला कर सवाल करते हैं कि बिना निबंधित हुए इतना बड़ा नर्सिंग होम कैसे चल सकता है?

इस मामले में सिविल सर्जन अभय प्रकाश चौधरी ने कहा की डॉक्टर पीसी झा एक अच्छे डॉक्टर हैं, मरीज के साथ कोई कॉम्प्लिकेशंस हुई है जिसको जांच के बिना पूरी तरह से बता पाना असंभव है।

साथ ही सिविल सर्जन ने बताया डॉक्टर पीसी झा का ‘सलोनी नर्सिंग होम’ निबंधित नहीं है। उन्होंने कहा, “निबंध के लिए हम लोग कह रहे हैं और इस संबंध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के द्वारा माननीय न्यायालय में एक वाद भी दायर किया गया है, और मामला अभी कोर्ट में लंबित है।”

स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर पीसी झा का सलोनी नर्सिंग होम निबाधित नहीं है । शहर के में रोड में इतना बड़ा नर्सिंग होम वर्षों से बिना निबंधन के चल रहा है और जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पता तक नहीं है ।

मरीज को हायर सेंटर जाना चाहिए इलाज के लिए और यह कोई बड़ी बात नहीं है, फिर से ऑपरेशन होगा और यह मामला ठीक हो जाएगा।

बता दें की पूर्णिया का मेडिकल हब कहा जाने वाला लाइन बाजार लगातार सुर्खियों में रहता है । डॉक्टर की लापरवाही, मरीज की मौत और हंगामा यहां आम सी बात हो गई । लेकिन शहर के में रोड पर इतना बड़ा नर्सिंग होम वर्षों से बिना निबंधन के चलना और जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा इस पर कोई कार्रवाई न करना कोई आम बात नहीं हो सकती।

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

सैयद तहसीन अली को 10 साल की पत्रकारिता का अनुभव है। बीते 5 साल से पुर्णिया और आसपास के इलाकों की ख़बरें कर रहे हैं। तहसीन ने नई दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई की है।

Related News

अररिया में अपराधी को गिरफ्तार करने गए ASI की मौत, ‘पीट-पीटकर हत्या नहीं’

अमरीकी नाबालिग से यौन शोषण की जांच से हाईकोर्ट खफा – “पुलिस ने भारत की छवि धूमिल की”

बिहार: जमूई के इस गांव में क्यों हुआ साम्प्रदायिक तनाव?

किशनगंज: दो सप्ताह से गायब ट्रेक्टर चालक का मिला शव, 5 गिरफ्तार

बिहार: कांग्रेस विधायक शक़ील अहमद खान के इकलौते बेटे ने की ख़ुदकुशी

किशनगंज: ट्रैक्टर समेत ड्राइवर 6 दिनों से गायब, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

अनंत सिंह व सोनू-मोनू के बीच गैंगवार की असल वजह क्या है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

डायन बता पांच लोगों को ज़िंदा जलाने वाला पूर्णिया का गांव अंधविश्वास के दलदल से कब निकल पाएगा?

हिरासत में मौतों का केंद्र अररिया! फिर एक मौत, उठने लगे सवाल

बहादुरगंज का ‘साइको पुलिसवाला’, क्रूरता के कई मामले आये सामने

बिहार में नदी कटाव के साए ज़िंदगियाँ और जगती उम्मीदें

सहरसा में कोसी से सटे दर्जनों गांवों पर मंडराया बाढ़-कटाव का खतरा