अररिया ज़िले के मजगांवा दियारी के वार्ड नंबर 3 में गुरुवार 15 फरवरी को को एक दर्दनाक घटना सामने आई। सरस्वती पूजा के विसर्जन के बाद एक सड़क दुर्घटना में 4 लोगो की मौत हो गयी और क़रीबा आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय ग्रामीण मिथिलेश कुमार ने बताया कि सरस्वती विसर्जन के बाद ट्रेक्टर पर सवार कुछ लोग वापस अपने गंतव्य स्थानों की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में आये डिवाइडर के कारण उनका एक्सीडेंट हो गया।
स्थानीय ग्रामीण मोहम्मद अशरफ कहते हैं कि घटना से चार दिन पहले ही उन्होंने ठेकेदार को बोला था कि वे डिवाइडर को गलत जगह लगा रहे हैं, इससे कभी भी हादसा हो सकता है। मगर ठेकेदार ने उनकी बात की परवाह नहीं की।
अशरफ ने आगे बताया कि दुर्घटना में जान गंवाने वाले सभी लोग एक ही परिवार से हैं, और सबके छोटे छोटे बच्चे हैं।
वहीं, एक अन्य ग्रामीण मनोज कुमार का कहना है कि मूर्ति विसर्जन के लिए जाते समय उक्त डायवर्सन ठीक था, लेकिन वापस आते समय विपक्षी लोगों ने डायवर्सन को नीचे कर दिया। ड्राइवर को डायवर्सन दिखा नहीं और ये हादसा हो गया।
Also Read Story
स्थानीय निवासी अरविन्द कुमार ने बताया कि मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया है, क्योंकि वे कबीर पंथ को मानने वाले लोग हैं। उनके यहां अंतिम संस्कार के लिये मृत शरीर को जलाया नहीं जाता बल्कि उसको मिट्टी में दबा दिया जाता है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।