कटिहार जिले के आजमनगर प्रखंड अंतर्गत अरिहाना पंचायत के पीरगंज गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पीरगंज में विद्यालय का पुराना भवन तोड़ने के क्रम में छत गिर जाने से दो मजदूरोंकी मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय मुखिया ने बताया कि विद्यालय का एक भवन काफी जर्जर हालत में था, जिसको देखते हुए शिक्षा समिति और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भवन को तोड़ने का निर्णय लिया था।
Also Read Story
भवन को तोड़ने के लिए आस-पास के ही तीन मजदूरों को काम पर लगाया गया था। लेकिन आज शाम लगभग 4 बजे भवन की छत और दीवार ढह गये, जिसके नीचे काम कर रहे तीन मजदूर दब गए।
मलबे में दबने से पीरगंज के साजन मंडल और सरवन मंडल की मृत्यु हो गई और एक मजदूर विजय मंडल जख़्मी हो गया।
आनन फानन में ग्रामीणों के सहयोग से मलबे में दबे तीनों मजदूरों को निकाला गया, और गंभीर रूप से घायल विजय मंडल को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया स्थित अस्पताल भेजा गया है।
घटना की सूचना मिलते ही सालमारी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।