पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में अपराधियों ने देर रात घर में घुसकर लाखों की लूट को अंजाम दिया। मामला चाकुलिया थानाक्षेत्र के बाजिसौर गांव का है जहां बुधवार देर रात करीब 1 बजे कुछ लुटेरे बाजिसौर निवासी परितोष कुमार दास के घर में घुस आए। लुटेरों ने घर में मौजूद दंपति को जबरन नशीला पदार्थ पिलाया और 40,000 रुपये कैश सहित लाखों के जेवर लेकर फरार हो गये।
परितोष दास ने बताया कि उनका परिवार घर में सो रहा था तभी छह लुटेरे लोहे की खिड़की तोड़कर घर में दाखिल हुए। परितोष, उनकी पत्नी और छोटी बेटी को सोता देख लूटेरे उनके कमरे में घुस गए। अपराधियों ने परितोष और उनकी पत्नी को हथियार दिखाकर डराया और उनके हाथ, पैर बांध कर जबरन नशीला पदार्थ पिलाकर लूट को अंजाम दिया। पीड़ित दंपति की बेहोशी का फायदा उठाकर लुटेरों ने 40,000 रुपये कैश और आभूषणों की लूटपाट की और रात के अंधेरे में फरार हो गए।
परितोष की पत्नी स्वीटी दास ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा, “हम लोग सो रहे थे। आंख खुली तो देखे कि 5 से 6 लोग खड़े हैं और उनके मुंह में मास्क लगा हुआ है। उनको पहचान नहीं पाए। उनके हाथ में तलवार थी और उन लोगों ने हम लोगों के हाथ पांव बांध दिये और पता नहीं गिलास में घोलकर क्या पिला दिया। धमकी दे रहा था कि नहीं पीने से मार देंगे तो हम पी लिए। बहुत देर तक वो लोग ऊपर नीचे हर जगह तलाश किया।”
वह आगे कहती हैं, “वो लोग मेरी आलमारी की तरफ देख रहा था तो हम बोले उसमें कुछ भी नहीं है। उसमें मेरा गहना था, सब ले गया और सोना, चांदी, अंगूठी और जितना भी सामान था सब ले गया। रात को करीब डेढ़ बजे यह घटना हुई।”
घटना की सुबह पीड़ित परितोष कुमार दास ने एक पड़ोसी की मदद से घर का दरवाज़ा खुलवाया और फिर घटना की शिकायत पुलिस में की गई। दोपहर 1.30 बजे डालखोला एसडीपीओ दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ितों से बात कर मामले का जायज़ा लिया।
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार कुछ गहने और कैश की लूट हुई है। अभी छानबीन की जा रही है आगे जो सुराग मिलेंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Also Read Story
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।