बिहार के स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत सहित दस सदस्यीय टीम ने जिले के ठाकुरगंज और पोठिया के सभी सरकारी अस्पतालों का निरक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई खामियां पायी गयी, जिसे अपर मुख्य सचिव ने अधिकारियों को जल्द दुरुस्त करने साथ-साथ अस्पताल में बुनियादी सुविधाओं को भी जल्द ठीक करने का निर्दश दिया।
निरीक्षण के दौरान कार्य मे लापरवाही बरतने पर उन्होंने अस्पताल मैनेजर को फटकार लगायी। निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जिले के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी को दूर किया जाएगा और निरीक्षण के दौरान जो कमियां पाई गई हैं, उसको दूर करने का प्रयास किया जायेगा।
“अस्पतालों में चिकित्सकों की संख्या कम हैं। उस पर हमलोग इम्मीडियटली (शीघ्र) काम करेंगे…ओवरऑल हमलोग कोशिश कर रहे हैं कि चाहे वो दवा हो, चाहे वो अन्य सुविधा हो या बुनियादी सुविधा लोगों को सरलता से प्राप्त हो, इसके लिये हमलोग निकल-निकल कर काम कर रहे हैं,” उन्होंने कहा।
प्रत्यय अमृत ने अस्पतालों में कार्यरत आशा कर्मियों के बकाया मानदेय का भी जल्द भुगतान करने की बात कही। अवैध नर्सिंग होम के बढ़ती संख्या को लेकर उन्होंने कहा कि सभी सिविल सर्जन को इस दिशा में जरूरी निर्देश दिये गये हैं, ऐसे नर्सिंग होम के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जायेगी।
निरीक्षण के दौरान ठाकुरगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद ने मुख्य मार्ग पर बाईपास रोड निर्माण की मांग की, जिस पर उन्होंने कहा कि वह जल्द बाईपास सड़क निर्माण के संबंध में जरूरी जांच करवायेंगे। बताते चलें कि प्रत्यय अमृत पथ निर्माण विभाग के भी अपर मुख्य सचिव हैं।
Also Read Story
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।