कटिहार: जिले के मनिहारी का अनुमंडल अस्पताल सिर्फ दो डॉक्टरों के भरोसे चल रहा है।
बरसाती बीमारियों के चलते रोजाना करीब 400 रोगी अस्पताल में आ रहे हैं, लेकिन डॉक्टर व अन्य कर्मियों की कमी की वजह से रोगियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
Also Read Story
अस्पताल में डाॅक्टरों व अन्य कर्मचारियों के कुल 26 पद हैं, लेकिन वर्तमान में दो डाॅक्टरों, अस्पताल प्रबंधक, लिपिक, फिजियोथेरेपिस्ट और नर्सों को मिलाकर सिर्फ 16 लोग कार्यरत हैं।
अस्पताल में कर्मियों की कमी व अन्य असुविधाओं के संबंध में मनिहारी अनुमंडल अस्पताल प्रबंधक खुशबू कुमारी ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टर और एचआर की कमी है। उन्होंने सिविल सर्जन से मांग की है कि खाली पदों को भरा जाय ताकि अस्पताल में आने वाले रोगियों को परेशानी ना हो।
उन्होंने आगे कहा कि लैब टेक्नीशियन, नर्स समेत अन्य स्टाफ की संख्या में वृद्धि की भी उन्होंने मांग की है।
अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर ब्रजेश नंदन सिन्हा ने कहा, “हमारे अस्पताल में 26 सृजित पद हैं लेकिन सिर्फ तीन डॉक्टर की पोस्टिंग है। इनमें से एक डॉक्टर अभी लंबे अवकाश पर हैं इसलिए हमलोग दो डॉक्टर मिलकर रोगियों का इलाज कर रहे हैं। साथ ही अस्पताल में नर्स, जीएनएम समेत अन्य स्टाफ की संख्या में भी काफी कमी है, जिससे काफी परेशानियां हमें और रोगियों को होती है।”
“मैंने कई बार सिविल सर्जन को डॉक्टर और स्टाफ की कमी से अवगत कराया है, लेकिन उन्होंने कहा कि ये विभाग की जिम्मेदारी है,” उन्होंने कहा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।