बिहार के कटिहार जिलांतर्गत बारसोई प्रखंड के अनुमंडलीय अस्पताल में आशा दिवस को लेकर विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की सबसे बड़ी खबर यह रही कि आशा प्रबंधक राजीव कुमार खुद बैठक में अनुपस्थित रहे। बैठक में शामिल होने पूरे प्रखंड से आशा कर्मी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंची और सुबह 11 से दिन के 2 बजे तक आशा प्रबंधक की प्रतीक्षा करती रहीं लेकिन वह नहीं आए।
कार्यक्रम में प्रबंधक राजीव कुमार की गैरहाज़री से आशा कर्मियां नाराज़ दिखीं। समीमा बेगम, मंसुरा खातून और गुलशन आरा बेगम जैसी कई आशा कर्मीयों ने घंटों इंतज़ार किया पर आशा प्रबंधक के नहीं आने से उनके चेहरे पर काफी निराशा दिखी। उन्होंने कहा कि ठंड के बावजूद दूर दूर से आशा कर्मी बैठक में पहुंची हैं लेकिन बैठक बुलाने वाले आशा मैनेजर राजीव कुमार ही बैठक से गायब हैं।
Also Read Story
जदयू के रोशन अग्रवाल और राजद प्रखंड अध्यक्ष दिलीप राय ने आशा कर्मियों की बैठक से आशा प्रबंधक की अनुपस्थिति को चिंताजनक बताया चिंता।
जदयू के रौशन अग्रवाल ने कहा कि कई दिनों से आशा प्रबंधक राजीव कुमार के कार्यालय से गायब रहने की शिकायत मिल रही है। आशा कर्मियों ने शिकायत की है कि राजीव कुमार मनचाहे तरीके से कार्यलय आते हैं और कई बार गायब रहते हैं।
राजद प्रखंड अध्यक्ष दिलीप राय ने कहा कि इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और जिला पदाधिकारी कटिहार द्वारा मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई होनी चाहिए। कार्यालय में फिंगर द्वारा उपस्थिति लगाई जाती है या नहीं इसकी भी जांच हो।
इस मामले में हमने अनुमंडल पदाधिकारी राजेश्वरी पांडे से बात की। उन्होंने कहा कि आशा मैनेजर राजीव कुमार के बैठक में न पहुंचने की पूरी जानकारी इकट्ठा कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।